जिस 1000 करोड़ की पिक्चर से महेश बाबू-राजमौली की फिल्म को टक्कर देंगे थलपति विजय, उस पर अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई!

साल की शुरुआत से ही साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है. पहला हाफ खत्म हो चुका है, जिसमें साउथ इंडस्ट्री ने बाजी मारी. अब बारी है दूसरे हाफ की. कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इन्हीं में से दो फिल्में ऐसी है, जो इंडियन सिनेमा का पूरा रूप ही बदलकर रख देंगी. लेकिन यह अगले एक साल में रिलीज नहीं होने वाली. इस पर अभी वक्त लगेगा.
पहली है एस.एस राजामौली की SSMB 29. इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में होंगे. फिलहाल मेकर्स ने इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. पर पिक्चर प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. वहीं दूसरी थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म है. इसके बाद वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लेंगे. अपनी पार्टी का ऐलान काफी पहले ही कर चुके हैं. इस वक्त वो अपनी सेकंड लास्ट फिल्म पर काम कर रहे हैं. उसकी रिलीज के बाद आखिरी फिल्म पर काम करेंगे. इसी बीच उनकी फिल्म पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
थलपति विजय की सेकंड लास्ट फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ इसी साल रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. इसमें उनका डबल रोल होने वाले हैं. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं इसी महीने एक और गुड न्यूज फैन्स को मिलने वाली है. जिसकी तैयारियां मेकर्स ने कर ली है.
थलपति विजय की आखिरी फिल्म पर अपडेट आया
थलपति विजय इस साल अपनी अगली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) के साथ लौट रहे हैं. इसके बाद आखिरी फिल्म पर काम करेंगे. फिल्म को एच विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में Lets Cinema की रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि, थलपति विजय सितंबर से फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. उसी वक्त फिल्म को लेकर ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा. राजनीति में कदम रखने से पहले यह उनकी आखिरी फिल्म होगी. इसमें वो फुल फ्लैज्ड रोल में नजर आएंगे.
थलपति विजय की इस अपकमिंग फिल्म को पहले एक पॉलिटिकल थ्रिलर कहा जा रहा है. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि, यह एक एक्शन फिल्म हो सकती है. ऐसी अफवाहें भी हैं कि विजय के साथ फिल्म में समांथा रूथ प्रभु नजर आएंगी. जो कि ‘कथ्थी’, ‘थेरी’ और ‘मर्सल’ के बाद विजय के साथ उनका चौथा कोलैबोरेशन होगा. इतना ही नहीं, यह भी कहा जा है कि, ‘प्रेमलु’ फेम ममिता बैजू भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी.
महेश बाबू की फिल्म को कैसे टक्कर देंगे?
इस वक्त इंडियन सिनेमा में दो ही ऐसी फिल्में हैं, जिनका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, पर अब होगा. दरअसल यह दोनों ही फिल्में अलग-अलग साल और समय पर रिलीज होगी. पर अगर बजट के हिसाब से देखा जाए, तो एक दूसरे को टक्कर देना तय है. हर किसी की निगाहें इन फिल्मों पर होगी. 1000 करोड़ के बजट में बन रहीं यह फिल्में कितनी कमाई कर पाती हैं, यह भी मेकर्स के लिए बड़ा मसला होगा.
खैर, राजामौली अपनी फिल्म की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. फिलहाल स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. इसे बनने में अभी वक्त लगेगा. कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म साल 2026 या 2027 तक आएगी. बात थलपति विजय की फिल्म की करे तो उनकी मूवी जल्द रिलीज होगी, क्योंकि फिर वो पॉलिटिक्स में कदम रख लेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *