जी इंटरटेनमेंट के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी, सुलझ गया सोनी के साथ विवाद

जी और सोनी के बीच मर्जर टर्मिनेशन का विवाद सुलझ गया है. जिसके बाद कारोबारी सत्र के दौरान जी इंटरटेनमेंट के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 150 रुपए को पार कर गया. जानकारों की मानें तो जी के शेयरों में काफी दिनों के बाद इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है. जिसका प्रमुख कारण सोनी के साथ मर्जर टर्मिनेशन विवाद का सुलझना है. दोनों कंपनियों के बीच काफी दिनों से ये विवाद चल रहा था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा विवाद क्या था, जिसके सुलझने से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
सोनी और जी के बीच विवाद सुलझा
जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने 10 अरब डॉलर का प्रस्तावित मर्जर टर्मिनेशन से जुड़े विवादों को सुलझा लिया है. इसके साथ ही दोनों कंपनियां एक-दूसरे के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेने पर सहमत हो गई हैं. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि सभी मामलों को वापस लेने का यह समझौता आपसी समझ से हुआ है. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से नए उद्देश्यों के साथ भविष्य के वृद्धि अवसरों को तलाश सकें और उभरते मीडिया एवं मनोरंजन परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
इन बातों पर बनीं आम सहमति
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में सोनी पिक्चर्स) ने एक व्यापक नॉन-कैश एग्रीमेंट पर सहमति जताई है. इसमें विलय सहयोग समझौते और व्यवस्था की समग्र योजना से संबंधित सभी विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बात कही गई है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एसआईएसी) में चल रहे मध्यस्थता मामले में एक-दूसरे के खिलाफ सभी आरोपों को वापस लेने और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और अन्य मंचों में शुरू की गई सभी कानूनी कार्यवाही को वापस लेने पर आपसी सहमति जताई है.
क्यों टूट गया था मर्जर
दोनों कंपनियां एनसीएलटी से व्यवस्था की संबंधित समग्र योजनाओं को भी वापस ले लेंगी और संबंधित नियामकीय अधिकारियों को इससे अवगत कराएंगी. इस साल जनवरी में सोनी ने ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा कुछ समापन शर्तों को पूरा न करने का हवाला देते हुए प्रस्तावित 10 अरब डॉलर के विलय समझौते से हाथ खींच लिया था. इस तरह विलय योजना की घोषणा के दो साल बाद यह सौदा टूट गया. इसके बाद दोनों ही पक्ष अपने-अपने दावों को लेकर अदालतों में चले गए थे.
रॉकेट बने कंपनी के शेयर
इस विवाद के सुलझ जाने के बाद जी इंटरटेनमेंट के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर बीएसई पर 14.26 फीसदी की तेजी के साथ 154.65 रुपए के दिन के हाई पर पहुंच गया. वैसे कंपनी की शुरुआत 136.35 रुपए पर हुई थी. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 135.35 रुपए पर दिखाई दिया था. मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो कंपनी का शेयर 11.45 फीसदी तेजी के साथ 150.85 रुपए पर देखने को मिला. वैसे 12 दिसंबर 2023 को कंपनी का शेयर 299.50 रुपए के साथ दिन के 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई से करीब 50 फीसदी नीचे आ चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *