जुलाई में बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों ने 15 दिनों में कमाए 15.81 लाख करोड़

आधा जुलाई बीत चुका है. बजट आने में अभी भी एक हफ्ता बाकी है. उससे पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल चुकी है. सेंसेक्स में जुलाई के पहले पखवाड़े में 2 फीसदी और निफ्टी में करीब ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. अगर बात निवेशकों की करें तो 15 दिनों में 15.81 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है.
इस दौरान देश की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों के मार्केट में सबसे ज्यादा इजाफा टीसीएस में देखने को मिला है. जबकि एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केट में 15 दिनों में गिरावट देखने को मिली है. आइए आंकड़ों की भाषा में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर शेयर बाजार बीते 15 दिनों में कैसा देखने को मिला है और किस कंपनी को कितना फायदा और नुकसान हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
बीते 15 दिनों में सेंसेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 79,032.73 अंकों पर देखने को मिला था, जो 15 जुलाई को 80,664.86 अंकों पर बंद हुआ. इसका मतलब है कि इन 15 दिनों में सेंसेक्स में 1,632.13 अंकों की तेजी देखने को मिली. अगर बात सोमवार की करें तो सेंसेक्स में 145.52 अंकों का इजाफा देखने को मिला है.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी में बीते 15 दिनों में करीब ढाई फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. महीने के पहले पखवाड़े में निफ्टी में 576.1 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन में निफ्टी में 24,010.60 अंक पर बंद हुआ था. जोकि 15 जुलाई को 24,586.70 अंकों पर पहुंच गया. वैसे सोमवार को निफ्टी 84.55 अंकों की तेजी देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 24,635.05 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई.
देश की टॉप कंपनियों का हाल

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते 15 दिनों 41,846.69 करोड़ रुपए का इजाफा देखा गया और कुल मार्केट कैप 21,60,797.89 करोड़ रुपए पर आ गया.
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 95,173.79 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और एमकैप 15,08,018.88 करोड़ रुपए पर आ गया.
देश का सबसे वैल्यूएबल लेंडर एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप को एक पखवाड़े में 46,751.91 करोड़ रुपए का नुकसापन झेलना पड़ा और कुल एमकैप घटकर 12,34,113.52 करोड़ रुपए पर आ गया.
देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 21,566.2 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप 8,65,768.08 करोड़ रुपए पर आ गया.
देश की सबसे बड़ी लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैप को 15 दिनों में 4519.61 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है और कुल मार्केट कैप घटकार 8,18,010.74 करोड़ रुपए पर आ गया है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एमकैप में 29,228.11 करोड़ रुपए की तेजी देखने को मिली और कुल एमकैप 15 दिनों में बढ़कर 7,86,793.79 करोड़ रुपए पर आ गया.
देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस भी मार्केट कैप बढ़ाने में पीछे नहीं रही. 15 दिनों में एमकैप 58,232.2 करोड़ रुपए बढ़ा और वैल्यूएशन बढ़कर 7,08,834.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी भी कमाई करने के मामले में काफी आगे रही. 15 दिनों में कंपनी की वैल्यूएशन में 44,875.86 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला और एमकैप बढ़कर 6,70,449.76 करोड़ रुपए हो गया.
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी के मार्केट कैप में भी दजाफा देखने को मिला है. 15 दिनों में कंपनी की वैल्यूएशन में 33,763.63 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है और एमकैप बढ़कर 6,15,334.46 करोड़ रुपए हो गया है.
देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी के मार्केट कैप में भी महीने के पहले पखवाड़े में 47,528.89 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है और वैल्यूएशन बढ़कर 5,78,004.71 करोड़ रुपए हो गई है.

निवेशकों की हुई कितनी कमाई
खास बात तो ये है कि बीएसई का मार्केट कैप यानी निवेशकों की कमाई भी कम नहीं हुई है. 15 दिनों में निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मार्केट कैप 4,39,24,743.63 करोड़ रुपए था. जो बढ़कर 15 जुलाई को 4,55,06,566.48 करोड़ रुपए हो चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को इस दौरान 15,81,822.85 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *