जूनियर NTR ने Devara में मैजिक किया है…करण जौहर ने बांधे तारीफों के पुल
आने वाले समय में दर्शकों को कई बड़ी फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. इनमें से एक है जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’. इसे हिंदी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने टीम के साथ कोलैबोरेट किया है. इसके साथ ही कुछ दिनों बाद उनकी प्रोड्यूस की फिल्म आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ भी रिलीज होगी. हालांकि, दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन चल रहा है इसी बीच इन दोनों फिल्मों के लिए एक पैनल बनाया गया है, जिसका नाम ‘देवरा का जिगरा’ रखा गया है.
‘देवरा का जिगरा’ में करण जौहर, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और कोरताला शिवा एक साथ शामिल होकर फिल्म की शूटिंग के दौरान की चीजें डिस्कस कीं. दोनों फिल्मों के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ‘देवरा’ 27 सितंबर को और ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि, इस पैनल के जरिए उनके फैन्स को फिल्म से जुड़ी कई खास जानकारी भी पता चलीं.
ट्रेलर से ज्यादा पार्ट देख चुके करण
इस बातचीत के दौरान करण जौहर ने एनटीआर से फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम करते समय उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा. इसका जवाब देते हुए एनटीआर ने खुलासा किया कि फिल्म के ट्रेलर से ज्यादा पार्ट को करण जौहर देख चुके हैं. करण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए एनटीआर की तारीफ भी की है.
‘एकदम नई और अलग दुनिया बनाई है’
करण जौहर ने कहा, “मैं और अनिल हैदराबाद गए थे, जहां हमने अपूर्व से मुलाकात की. हमने फिल्म का 30 से 40 मिनट का पार्ट देखा और ये सब देखकर मैं हैरान हो गया. क्योंकि मैंने जो देखा वो एकदम अलग दुनिया थी, वो दुनिया बिल्कुल नई थी. हालांकि सैफ ने भी उसमें कमाल काम किया है, लेकिन उसके लिए हम अलग से बात करेंगे. मैंने एक चीज गौर की कि जब भी एनटीआर ‘देवरा’ के किरदार में रहकर कैमरे के सामने आए, उस पल में कुछ जादू जैसा फील हुआ.”
RRR के बाद ऐसी फिल्म की थी तलाश
आगे उन्होंने एनटीआर से सवाल पूछते हुए कहा कि मैंने आपके कई काम देखे हैं लेकिन शिवा के साथ काम करते वक्त आपका किरदार अलग से निखरकर आता है. इससे पहले मैंने ऐसा ‘जनता गैराज’ में देखा था और अब इस फिल्म में देख रहा हूं. एनटीआर ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मैं और शिवा काफी पुराने दोस्त हैं. शिवा ने तेलुगू सिनेमा में कई सारी फिल्में लिखी हैं. बाद में उन्होंने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में की हैं. उनकी हर फिल्म में समाज के लिए मैसेज होता है, जो कि काफी अच्छा है. ‘आरआरआर’ के बाद मैं इस तरह की ही कोई फिल्म करना चाहता था.