जो अरशद नदीम को देगा 10 लाख का इनाम, उसकी वजह से Mirzapur के ‘गुड्डू भैया’ का टूटने वाला था रिश्ता!

भारत के नीरज चोपड़ा ने लगातार 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम कर लिए हैं. जहां टोक्यो में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, तो वहीं पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत गए. उन्होंने अपने दूसरे अटेम्प्ट में 89.45 मीटर का थ्रो किया और दूसरे पायदान पर रहे. पर जिन्होंने नीरज चोपड़ा का बैक-टू-बैक गोल्डन बॉय बनने का सपना तोड़ दिया, वो हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्होंने पाकिस्तान के 40 साल लंबे इंतजार को खत्म किया. नदीम ने अपने दूसरे ही थ्रो में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया. उनका दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का था. अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही पाकिस्तान में खुशी का मौहाल है. क्या खिलाड़ी और क्या फिल्मी इंडस्ट्री… हर कोई उन्हें जीत की बधाइयां दे रहा है. इसी बीच सिंगर अली जफर ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
एक्टर और सिंगर अली जफर ने अरशद नदीम की जीत के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि- अरशद नदीम को 10 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे, जो भारतीय रुपये में 3 लाख है. वो अली फाउंडेशन के तहत उन्हें यह इनाम देने का ऐलान करते हैं. 92.97 मीटर का थ्रो कर अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, अली जफर की वजह से एक बार मिर्जापुर वाले ‘गुड्डू भैया’ उर्फ अली फजल का रिश्ता टूटते -टूटते बचा था. यह बात ऋचा चड्ढा ने शेयर की थी.
जब अली जफर की वजह से टूटते-टूटते बचा गुड्डू भैया का रिश्ता
मामला है साल 2012 का. ‘फुकरे’ के सेट पर ऋचा चड्ढा और अली फजल मिले. शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए. कई साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. साल 2022 में निकाह कर एक-दूजे को हमसफर बना लिया. हाल ही में दोनों ने बेटी का स्वागत किया है. लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. जहां ऋचा चड्ढा हाल ही में वेब सीरीज ‘हीरामंडी: डायमंड बाजार’ में दिखाई दी थीं. वहीं, गुड्डू भैया ने Mirzapur 3 में खूब भौकाल काटा. पर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी से पहले ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस की मां परेशान हो गई थीं.
ऋचा चड्ढा ने ऑल अबाउट ईव पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया. इस दौरान वो कहती हैं कि जब अली फजल के साथ उनका रिश्ता शुरू हुआ था, तब ही मां को बता दिया गया था. जैसे ही बेटी ने बॉयफ्रेंड की जानकारी दी, तो उनकी मां को बहुत बड़ा कन्फ्यूजन हो गया. अली फजल का नाम जानकर वो इंटरनेट पर जानकारी लेने पहुंच गईं. इसके बाद परेशान होकर तुरंत बेटी ऋचा को फोन मिलाया. वो कहती हैं कि…
” मुझे पता भी नहीं है कि तुम जानती भी हो या नहीं, पर वो लड़का शादीशुदा है. वहीं, उसके दो बच्चे भी हैं. इससे पहले ऋचा कुछ और कह पाती उनकी मां ने कहा- हां वो लाहौर से है और उसकी शादी भी हो चुकी है. इसके साथ ही दो बच्चे भी हैं.”
यह सुनने के बाद ऋचा चड्ढा काफी हैरान रह गईं. आगे उन्होंने अपनी मां को बताया कि, जिसकी वो बात कर रही हैं वो अली जफर नहीं बल्कि अली फजल हैं. हालांकि, अली फजल को मिलने के बाद उनकी मां का काफी अच्छा रिएक्शन था. उनसे मुलाकात के बाद वो कहती हैं कि बड़ा सुंदर लड़का है. यह पूरा कन्फ्यूजन इसलिए शुरू हुआ क्योंकि अली फजल ने ‘फुकरे’ में जफर का रोल किया था. वहीं पाकिस्तानी एक्टर का नाम अली जफर है. यही वजह है कि कन्फ्यूजन ही शुरू हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *