जो आ रहा है पीट कर जा रहा है…हारिस रऊफ का अमेरिका में बन गया मजाक, देखें Video

हारिस रऊफ के पास रफ्तार है, आक्रामकता है लेकिन बस एक चीज उनके पास नहीं है और वो है लाइन और लेंग्थ. यही वजह है कि पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज टी20 क्रिकेट में काफी महंगा साबित होता है. हारिस रऊफ एक बार फिर चर्चाओं में हैं और इस बार भी उनकी पिटाई इसकी वजह है. पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहा है और सीएटल ऑर्कास के खिलाफ मैच में उनकी गेंद पर एक ऐसा शॉट लगा जिसके बाद से उनकी जगहंसाई हो रही है.
हारिस रऊफ के साथ क्या हुआ?
हारिस रऊफ मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हैं. वहां उनकी गेंद पर सीएटल ऑर्कास के बल्लेबाज शेहान जयसूर्या ने ऐसा शॉट खेला कि सब दंग रह गए. हारिस की गेंद पर शेहान विकेट के बीचों बीच खड़े हो गए. इसके बाद हारिस ने उन्हें बाउंसर फेंकी और इस खिलाड़ी ने उस गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से लैप शॉट खेलकर बाउंड्री पार पहुंचा दिया. हारिस रऊफ की स्पीड का शेहान जयसूर्या ने मजाक सा बना दिया. इस मुकाबले में हारिस को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए.

Shehan hitting them for fun #SeattleOrcas #SFUvSO #AmericasFavoriteCricketTeam #MLC2024 #AFCT pic.twitter.com/a2o7yLlDW1
— Seattle Orcas (@MLCSeattleOrcas) July 15, 2024

हारिस रऊफ का प्रदर्शन
मैच की बात करें तो शेहान जयसूर्या की 37 गेंदों में 54 रनों की पारी के बावजूद उनकी टीम ये मुकाबला 23 रनों से हार गई. हारिस रऊफ की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 3 मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.7 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा है. हारिस रऊफ ने वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट झटके थे और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम रहा था लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *