जो न ‘कल्कि’ में हुआ, न ‘सलार’ में… वो प्रभास की अगली 100 करोड़ी फिल्म में होने वाला है!

प्रभास के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. हाल ही में उनकी ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई थी. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काट रही है. कई दिनों पहले ही पिक्चर ने 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है. हालांकि, हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा उनके खाते में जो-जो फिल्में हैं, उसमें- ‘द राजा साब’, ‘स्पिरिट’, ‘सलार 2’ और कनप्पा ‘शामिल’ है. आखिरी फिल्म में वो कैमियो कर रहे हैं. जल्द वो प्रशांत नील की ‘सलार 2’ पर काम शुरू करने वाले हैं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ पर बड़ा अपडेट आ गया है.
कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, प्रभास ने प्रशांत नील की ‘सलार 2’ के लिए ‘राजा साब’ की शूटिंग को अधूरा छोड़ दिया है. ऐसा भी कहा गया कि, फिल्म पहले ही लंबे वक्त से अटकी हुई है अब पेंच और फंस गया है. हालांकि, इसी बीच फिल्म में एक सुपरहिट हिंदी गाने का रीमिक्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
प्रभास की ‘राजा साब’ पर बड़ा अपडेट आ गया
प्रभास इस वक्त वेकेशन पर है. उनकी Kalki 2898 Ad को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में तेलुगु 360 डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, इस महीने प्रभास वापस लौटेंगे और उम्मीद है कि वो जल्द ही मारुति की ‘राजा साब’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे. वहीं, शूटिंग का वो हिस्सा पूरा हो चुका है जिसमें प्रभास की जरूरत नहीं है. वहीं, टॉप एक्टर को इस हॉरर थ्रिलर को पूरा करने के लिए 50 दिन देने हैं.
फिल्म के नए अपडेट के मुताबिक, राजा साब में 1980 के दशक के एक सुपरहिट हिंदी गाने का रीमिक्स करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मेकर्स के मुताबिक, गाना सही समय पर आएगा. वहीं यह भी पता लगा कि, प्रभास इस स्पेशल गाने में तीनों एक्ट्रेसेस के साथ परफॉर्म करेंगे. मारुति और फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर Thaman गाने को फाइनल करने से पहले 90s के सुपरहिट गाने के राइट्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं.
राजा साब में प्रभास के अपोजिट मालविका मोहन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार नजर आने वाली हैं. पीपल मीडिया फैक्ट्री इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में पता लगा कि, यह फिल्म 2025 की पहली तिमाही में स्क्रीन पर आएगी. वहीं, प्रभास इस साल संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *