जो मुझे नहीं जानते, गूगल कर लें…शाहरुख खान की स्विट्जरलैंड में कही इस बात पर गूगल ने मौज कर दी

शाहरुख खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वो 77वें लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें पार्डो अल्ला कैरियरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वो ये अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड में एक स्पीच दी. अपनी स्पीच से शाहरुख ने वहां मौजूद अपने सभी इटैलियन फैन्स को हैरान कर दिया. करियर अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने इस स्पीच के जरिए सभी का दिल छू लिया.
अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने फिल्म ‘देवदास’ प्रेजेंट की. ये पिक्चर साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद शाहरुख खान ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा कह दिया जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

@iamsrk
— Google India (@GoogleIndia) August 12, 2024

मुझे गूगल करो और फिर वापस आओ…
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने कहा, “जो लोग मुझे नहीं जानते, वे चले जाएं, मुझे गूगल करें और फिर वापस आएं.” बाद में उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा, “मैं शाहरुख खान हूं, मैं भारतीय फिल्मों में काम करता हूं, ज्यादातर हिंदी में.” शाहरुख के इस कमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. शाहरुख खान आज उस मुकाम पर हैं कि उन्हें अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. देश-विदेश में उनके स्टारडम के बारे में सब जानते हैं. अब किंग खान के इस कमेंट पर गूगल इंडिया का रिएक्शन आया है. गूगल ने शाहरुख खान को एक्स पर टैग किया है और क्राउन इमोजी लगाई है. जिसका साफ मतलब है कि वे ‘किंग खान’ हैं.
अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने अपने भाषण की शुरुआत में सभी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने लोकार्नो की तुलना भारत से भी की. इस तुलना को करते हुए शाहरुख ने कहा, “आप सभी का खुली बाहों से मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया – ये बाहें स्क्रीन पर दिखने वाली मेरे बाहों से भी ज्यादा खुली थीं. ये लोकार्नो एक बहुत ही खूबसूरत, बहुत ही सुंदर, बहुत ही आर्टिस्टिक है. इतने सारे लोग एक छोटे से चौक पर इकट्ठा हुए और ये बहुत ही गर्मजोशी भरा था. ये भारत में घर जैसा ही है.”
‘देवदास’ की स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले सोमवार को ये घोषणा की गई कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ के राइट्स खरीद लिए हैं. उन्होंने कहा था, “हमने एक प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर इस फिल्म के राइट्स वापस खरीद लिए हैं और मुझे बहुत गर्व है कि ये अब हमारी कंपनी के पास है.”
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म
इसके अलावा शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी चर्चा में हैं. शाहरुख की हर फिल्म की तरह इस फिल्म के लिए भी लोगों में जबरदस्त क्रेज है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘किंग’ में पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. खबर ये भी है कि अभिषेक बच्चन इस पिक्चर में विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने खुद अभिषेक की ‘किंग’ वाली पोस्ट को री-शेयर किया था और उन्हें आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *