जो रूट से उलझना जिसे पड़ गया था महंगा, 12वें नंबर पर बैटिंग करने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर ने लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. गैब्रिएल ने बुधवार 28 अगस्त की देर अपने फैसले का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने 12 साल लंबे क्रिकेटिंग करियर को विराम दे दिया है. उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. ग्रैब्रिएल ने अपने शानदार करियर के लिए परिवार और कोच समेत सभी साथ देने वालों का आभार जताया. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें कहा कि इस खेल को सबसे उच्चतम स्तर पर खेलकर उन्हें काफी खुशी मिली, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है. वेस्टइंडीज के इस फास्ट बॉलर के नाम एक अजीब रिकॉर्ड भी शामिल है. आमतौर पर क्रिकेट में 11 नंबर तक बल्लेबाजी होती है, लेकिन गैब्रिएल दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 12वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी.
खबर अपडेट हो रही है……