ज्यादा ‘तौबा-तौबा’ करना पड़ा हरभजन-युवराज को भारी, दिग्गज क्रिकेटरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना एक बार फिर विवादों में हैं. कुछ ही दिनों पहले इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीतने की इन दिग्गजों की खुशी अब गायब होने लगी है. इसकी वजह भी ये खुद ही हैं. टूर्नामेंट में मिली खिताबी जीत के बाद जश्न मनाना स्वाभाविक है लेकिन हरभजन सिंह ने जश्न का एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जो अब बवाल की वजह बन गया है. इस वीडियो में हरभजन, युवराज सिंह, रैना और गुरकीरत मान पर दिव्यांग जनों के अपमान का आरोप लगा है और इसको लेकर चारों पूर्व क्रिकेटरों के खिलाफ दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है.
शनिवार 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टक्कर हुई थी. पूर्व क्रिकेटरों वाले इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे थे और इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया था. इस जीत का जश्न खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से मना रहे थे और इसी कोशिश में हरभजन, युवराज, रैना और गुरकीरत ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में एंट्री कर रहे थे. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तौबा-तौबा’ गाना बज रहा था और हरभजन ने कैप्शन में लिखा था- 15 दिन लेजेंड्स क्रिकेट खेलकर बॉडी की तौबा-तौबा हो गई.
पुलिस में शिकायत दर्ज
इस वीडियो ने दिव्यांग समुदाय को बेहद नाराज कर दिया और कमेंट्स में उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई गई. भारत की मशहूर पैरा एथलीट मानसी जोशी ने इन खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि पोलियो से पीड़ित दिव्यांग लोगों का इस तरह मजाक बनाना कोई अच्छी बात नहीं है. वहीं भारतीय पैरालंपिक असोसिएशन ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को खूब फटकार लगाई. अब इस मामले में दिव्यांग जनों के लिए काम करने वाली संस्था, ‘नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल’ (NCPEDP) ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने में चारों क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है कि उसने ऐसा वीडियो पोस्ट करने की इजाजत दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले को साइबर सेल के हवाले किया जाएगा.
हरभजन ने मांगी माफी, वीडियो किया डिलीट
वहीं वीडियो को लेकर बवाल मचने के बाद हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी माफी मांगी. हरभजन ने अपने बयान में साफ किया कि उनके या उनके साथियों का ऐसा कोई भी इरादा नहीं था कि वो दिव्यागों का मजाक बनाएं. हरभजन ने कहा कि उनका वो सिर्फ ये बताना चाह रहे थे कि लगातार क्रिकेट खेलने के बाद उनके शरीर का ये हाल हो गया था. हरभजन ने साथ ही कहा कि अगर उनके इस वीडियो से कोई आहत हुआ तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं. इतना ही नहीं, हरभजन ने विवाद बढ़ने के बाद इस वीडियो को भी डिलीट कर दिया. वहीं सुरेश रैना ने भी इस वीडियो के लिए माफी मांगी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *