ज्यादा दिन खड़ी रही बाइक तो क्या होगा? जान लीजिए फिर नहीं करेंगे ऐसी गलती

कई बार ऑफिस के टूर या कॉलेज की छुट्टी होने की वजह से बाइक घर पर या हॉस्टल में हफ्तों तक खड़ी रह जाती है. जब आप वापस आते हैं तो बाइक स्टार्ट नहीं होती और फिर आपको इसे धक्के मारकर मैकेनिक के पास लेकर जाना पड़ता है.
अगर आप भी बार-बार ऐसे ही अपनी बाइक को खड़ा करके काम से चले जाते हैं तो समझ लीजिए की आपकी बाइक में यहां बताई गई बहुत सारी दिक्कत आ सकती है. इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.
बैटरी डिस्चार्ज
बाइक की बैटरी लंबे समय तक खड़ी रहने पर डिस्चार्ज हो सकती है. इससे बाइक स्टार्ट करने में परेशानी हो सकती है. बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना आवश्यक है.
टायर प्रेशर
लंबे समय तक खड़ी रहने से टायरों में हवा कम हो सकती है और फ्लैट स्पॉट्स भी आ सकते हैं. इससे टायर की उम्र कम हो सकती है और सफर करते समय असुविधा हो सकती है.
फ्यूल डिटेरिओरेशन
पेट्रोल या डीजल लंबे समय तक टैंक में पड़े रहने पर खराब हो सकता है. इससे इंजन में समस्याएं आ सकती हैं. लंबे समय तक खड़ी बाइक पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है, विशेषकर अगर उसे खुले में रखा गया हो.
ब्रेक फेल्योर
ब्रेक फ्लूइड न इस्तेमाल होने से खराब हो सकता है और ब्रेक पेडल भी जाम हो सकता है. लंबे समय तक खड़े रहने पर इंजन ऑयल जम सकता है, जिससे इंजन के हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है.
इन समस्याओं से बचने के उपाय

बैटरी को समय-समय पर चार्ज करें.
टायर प्रेशर चेक करें और आवश्यकतानुसार हवा भरें.
फ्यूल टैंक को पूरा भरकर रखें या इंजन स्टैबिलाइजर का इस्तेमाल करें.
बाइक को कवर से ढक कर रखें ताकि धूल और जंग से बचा जा सके.
समय-समय पर ब्रेक्स, इंजन ऑयल और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की जांच करें.
इन सावधानियों को बरतने से बाइक की उम्र और परफॉर्मेंस को बनाए रखा जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *