ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, मध्य प्रदेश के विकास को लेकर की ये मांगें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्ट और रेल लाइन विस्तार को लेकर अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इसके साथ ही ट्रेनों की संख्या पर भी उन्होंने चर्चा की. ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने मंत्रालय के भवन में सभी औपचारिक बैठक पूरी करने के बाद शाम में रेल मंत्री से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र के कई स्थानों पर रेल लाइनों को बढ़ाने के लिए और नई ट्रेनों के परिचालन के लिए रेल मंत्री से बात की. साथ ही जो ट्रेनें बंद हो गई हैं. उनको दोबारा चलाने की भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की और इसके निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार और नए निर्माण की गति बढ़ाने की मांग की है.

आज, रेल मंत्रालय में माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से शिष्टाचार भेंट का सुखद अवसर प्राप्त हुआ।
भेंट के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र, गुना में रेल व्यवस्था के विस्तार हेतु – रेल लाइन की स्वीकृति, नई ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने, और ट्रेनों का क्षेत्र pic.twitter.com/2eD50pzFEP
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 22, 2024

ग्वालियर में आईटी कॉन्क्लेव आयोजन की भी मांग की
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से ग्वालियर में आईटी शहर के संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिलाया. ग्वालियर में आईटी पार्क में कंपनियों की स्थापना के साथ-साथ शहर में आईटी कंपनियों को लुभाने के लिए आईटी कॉन्क्लेव आयोजन कराने की भी मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव से कहा कि ग्वालियर में हर साल हजारों छात्र आईटी विषय से एक्स्पर्ट बन रहे है.
सिंधिया ने क्या क्या की मांगे

ग्वालियर शिवपुरी -गुना-अशोकनगर से कटरा तक नई टेन का संचालन की मांग की
उज्जैन-जसडीह (गोंडा – झारखंड)-पानाथेशन (झारखंड) वाया गुना – शिवपूरी ग्वालियर.
कोटा- अयोध्या अथवा उज्जैन अयोध्या की नई ट्रेन (गुना-अशोकनगर- शिवपुरी) होते हुए.
ग्वालियर – बेंगलुरु नई ट्रेन वाया शिवपुरी -गुना-अशोकनगर-बीना का परिचालन.

सिंधिया ने 2013 से चली आ रही मांग चंदेरी से लिलतपुर से पिपरई के लिए नई रेल लाइन की स्वीकृत के लिए कहा है. इसके साथ ही बिराल नगर रेलवे स्टेशन के फिर से निर्माण के लिए कहा है. ग्वालियर गुना इंटरसिटी ट्रेन को रात में भी चलाने की मांग की है. कोटा इंदौर एक्सप्रेस को गुना में भी रुकने के लिए सिफीरिश की है. शिवपुरी से लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी में आने के लिए नई रेल लाइन का निर्माण करने के लिए कहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *