झाड़ियों में गुम हुई गेंद, गली क्रिकेट की तरह ढूंढते हुए नजर आया दिग्गज खिलाड़ी, फिर हुआ कुछ ऐसा, Video
ऑस्ट्रेलिया में इस समय शेफील्ड शील्ड घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली. इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन झाड़ियों में गेंद को ढूंढते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस घटना को गली क्रिकेट से जोड़कर देख रहे हैं.
झाड़ियों में गेंद ढूंढते हुए नजर आए नाथन लियोन
न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले के दौरान एक बल्लेबाज ने इतने जोर से शॉट मारा कि गेंद मैदान के बाहर झाड़ियों में पहुंच गई. गेंद करीब 30 ओवर पुरानी थी, ऐसे में खिलाड़ियों को गेंद ढूंढने के लिए मैदान के बाहर जाना पड़ा. इसके बाद लियोन और उनके साथी ग्राउंड स्टाफ के साथ गेंद को ढूंढते हुए नजर आए. इस दौरान एक और मजेदार वाक्या देखने को मिला. दरअसल, ये मैच लाल गेंद से खेला जा रहा था, लेकिन नाथन लियोन को झाड़ियों में एक सफेद गेंद मिली, जिसके बाद कमेंटेटर भी हंसने लगे. हालांकि कड़ी खोजबीन के बाद टीम खोई हुई गेंद को खोजने में सफल रही.
View this post on Instagram
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रहे नाथन लियोन
नाथन लियोन इस टू्र्नामेंट से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल के अंत में खेली जानी है. पिछले कुछ समय से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नजर इस बार अपने घर पर टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाला है. ऐसे में नाथन लियोन घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत कर रहे हैं. इस मुकाबले में नाथन लियोन की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 24.3 ओवर में सिर्फ 47 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक रहने वाले हैं. नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 129 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 30.28 की औसत से 530 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.