झारखंड में हो रही तोड़ने की कोशिश, महाराष्ट्र में करना चाहते खेला… चुनाव की घोषणा पर संजय राउत का हमला
चार राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. झारखंड से जो खबरे आ रही हैं, आप देखिए वहां क्या हो रहा है. वहां हेमंत सोरेन को फिर एक बार तकलीफ में लाने की कोशिश हो रही है. उनकी सरकार एक मजबूत सरकार है. वहां से कुछ लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है इसलिए अगर चुनाव घोषित करते तो आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती.
संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में भी यही बात है, उनके जो लोग यहां बैठे हैं ताकि उन्हें खेला करने के लिए और समय मिल जाए. उद्धव गुट के नेता ने कहा कि वे ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बात करते हैं लेकिन वे चार राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करा सकते.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On assembly elections for Jharkhand and Maharashtra not being announced, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “You must have seen news coming in from Jharkhand… They are trying to put Hemant Soren in trouble. They are trying to poach JMM MLAs. pic.twitter.com/sj04747EYn
— ANI (@ANI) August 18, 2024
..