टमाटर, प्याज के अब वेज थाली पर मार, हर महीने ऐसे बढ़ रहा है दाम

आम जनता महंगाई की मार से परेशान है. एक तरफ सैलेरी में जल्दी इजाफा नहीं हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. पिछले तीन महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो शाकाहारी थाली की कीमत जून में औसतन 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है. प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में आई तेजी इसकी प्रमुख वजह रही. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की मासिक रिपोर्ट रोटी राइस रेट के अनुसार, ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में गिरावट से मांसाहारी भोजन की लागत में कमी आई है.
कितनी महंगी हुई थाली?
इसमें कहा गया कि शाकाहारी थाली की कीमत जून में 10 प्रतिशत बढ़कर 29.4 रुपए प्रति थाली हो गई, जो जून 2023 में 26.7 रुपए थी. मई 2024 में यह 27.8 रुपए थी. शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर तथा आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल है. रिपोर्ट में शाकाहारी थाली की कीमत में कुल वृद्धि का कारण टमाटर की कीमतों में 30 प्रतिशत, आलू में 59 प्रतिशत और प्याज में 46 प्रतिशत की वृद्धि को बताया गया है.
क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, प्याज के मामले में रबी की फसल के रकबे में भारी गिरावट से आवक कम रही, जबकि मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार कम हुई. कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान के कारण ग्रीष्मकालीन फसल में संक्रमण होने से टमाटर की आवक पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हुई.
दालों की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा रकबे में कमी के कारण चावल की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके चलते आवक कम रही. प्रमुख खरीफ महीनों में सूखे के कारण दालों की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मांसाहारी थाली की कीमत जून में घटकर 58 रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसकी कीमत 60.5 रुपए थी. मई में इसकी कीमत 55.9 रुपए प्रति थाली थी. इसमें सामग्री शाकाहारी थाली के समान होती हैं, लेकिन दाल की जगह चिकन होता है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में करीब 14 प्रतिशत की कमी, अधिक आपूर्ति और चारे की कम लागत के कारण मांसाहारी थाली की लागत में कमी आई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *