टाइफाइड और निमोनिया जैसी बीमारियों पर नहीं हो रहा दवाओं का असर, क्यों हुआ ऐसा?
बीमारी से ठीक होने के लिए दवाइयां खाई जाती है, लेकिन अगर उन बीमारियों पर दवा असर ही न करें तो इंसान क्या करे. ये एक बेहद ही गंभीर समस्या है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थिति में मरीज का इलाज करना मुश्किल हो जाता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि एंटीबायोटिक रजिस्टेंस की वजह से दवा शरीर पर असर नहीं करती है. इस स्थिति में बैक्टीरिया खुद को ताकतवर बना लेते हैं और दवाओं पर उनपर असर नहीं होता. लंबे समय तक दवा खाने के कारण ऐसा होता है. अब ये स्थिति टाइफाइड और निमोनिया जैसी बीमारियों के साथ हो रही है. इन बीमारियों पर कुछ दवाओं का असर नहीं हो रहा है.
आईसीएमआर इस बात को लेकर चिंतित है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, निमोनिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों का इलाज एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के कारण करना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि इन बीमारियों में होने वाले बैक्टीरिया पर इन एंटीबायोटिक का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. यहां तक की आमतौर पर ली जाने वाली एंटीबायोटिक का असर भी इन बीमारियों में लोगों पर नहीं हो पा रहा है, इस कारण निमोनिया, ब्लड इन्फेक्शन और टाइफाइड जैसी बीमारियों का इलाज करने में परेशानी आ रही है.
क्यों नहीं हो रहा दवाओं का असर
हाल ही में आई रिपोर्ट्स ने साफ किया था कि पूरी दुनिया में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस एक गंभीर स्थिति बनकर उभर रही है और इसकी वजह से इलाज न होने की स्थिति में अगले 25 सालों में करीब 4 करोड़ लोगों की मौतें होने की आशंका है. ये पूरी दुनिया के लिए बेहद ही भयावह स्थिति है. लेडी हार्डिंग मेडिकल हॉस्पिटल में मेडिसन निभाग में डॉ एलएच घोटेकर बताते हैं कि ज्यादा एंटीबायोटिक के इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया दवाओं के खिलाफ मजबूत हो जाते हैं. उनको दवाओं की आदत हो जाती है. एक समय ऐसा आता है की बीमारी पर बैक्टीरिया असर करना बंद कर देते हैं. बीते कुछ सालों से भारत समेत दुनियाभर में एंटीबायोटिक रजिस्टेंस की समस्या बढ़ रही है.
एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस क्या है
एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस वो स्थिति है जब ज्यादा एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से बैक्टीरिया उस दवा के प्रति इम्यून हो जाते हैं और कुछ समय बाद उनपर इन दवाओं का असर ही खत्म हो जाता है. ऐसे में इन बैक्टीरिया को खत्म करना मुश्किल हो जाता है. जिससे ये शरीर को दोगुनी तेजी से नुकसान पहुंचाते हैं. भारत के मेडिकल पैनल आईसीएमआर की लेटेस्ट रिपोर्ट में देश भर में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस को लेकर स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, निमोनिया और टाइफाइड करने वाले बैक्टीरिया पर इन एंटीबायोटिक का असर नहीं हो रहा है, इस रिपोर्ट में ई. कोली, क्लेबसिएला निमोनिया, स्यूडोमोनास एरुगिनोसा और स्टैफिलोकोकस ऑरियस जैसे बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाओं का परीक्षण किया गया है जिसमें सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 99,492 सैंपल को लिया गया है. कई एंटीबायोटिक्स, जैसे कि सेफोटैक्सिम, सेफ्टाज़िडाइम, सिप्रोफ्लोक्सासिन और लेवोफ़्लॉक्सासिन ने इन बैक्टीरिया के खिलाफ 20% से भी कम असर डाला है. इस रिपोर्ट से पता चला कि कई एंटीबायोटिक दवाओं का असर इन बीमारियों पर समय के साथ कम हो रहा है. यहां तक की आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एमिकासिन और मेरोपेनेम जैसी एंटीबायोटिक्स भी इन इंफेक्शन से लड़ने में नाकाम साबित हो रही हैं.
धीरे-धीरे होता है एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस
एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस एक दिन में उत्पन्न हुई स्थिति नहीं है ये परेशानी सालों से एंटीबायोटिक के इस्तेमाल की वजह से हुई है. लोग आज बिना डॉक्टर की सलाह के ओवर द काउंटर मिलने वाली इन दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन एंटीबायोटिक्स का लेने का एक तरीका है. इसे डॉक्टर द्वारा जरूरी होने पर ही लिखा जाता है साथ ही इसका पूरा कोर्स करना भी जरूरी है. इसको बीच में अधूरा छोड़ने और ज्यादा लेने से भी परेशानी उत्पन्न होती है. इसलिए इस रिपोर्ट में इंसानों में होते इस रेजिस्टेंस को चिंता का विषय बताया है साथ ही इस स्थिति से निपटने के लिए जरूरी उपाय करने की आवश्यकता को भी दर्शाता है ताकि भविष्य में स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.