टाटा, मित्तल या अंबानी, मोदी के शपथ से पहले बदली 10 कंपनियों की कहानी
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन शेयर बाजार में भूचाल आ गया था. 4 जून को सेंसेक्स में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. दिग्गज कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर गए थे. जिसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस हो, या फिर भारती एयरटेल और टीसीएस. उसके बाद बुधवार से शेयर बाजार में रिकवरी शुरू हुई. तीन दिनों में शेयर बाजार में लगातार इजाफा देखने को मिला. इस इजाफे ने ना सिर्फ अपने नुकसान को रिकवर किया, यहां तक कि शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए.
खास बात तो ये है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ रविवार शाम को लेने वाले हैं. उससे पहले देश की टॉप कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. ये बढ़ोतरी सवा तीन लाख करोड़ रुपए की बताई जा रही है. सबसे ज्यादा इजाफा टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को हुआ है. जिन दो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है, वो एलआईसी और एसबीआई हैं. उतार-चढ़ाव से भरे सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 फीसदी की तेजी देखने को मिली. आइए देखते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में से किन 8 कंपनियों को फायदा हुआ है और किन दो कंपनियों को नुकसान.
देश की इन 8 कंपनियों को हुआ फायदा
पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में आठ ने अपने मार्केट कैप में कुल मिलाकर 3.28 लाख करोड़ रुपए जोड़े हैं.
पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 80,828.08 करोड़ रुपए बढ़कर 14,08,485.29 करोड़ रुपए हो गया.
उसके बाद देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 58,258.11 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे इसका एमकैप 6,05,407.43 करोड़ रुपए हो गया.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूएशन 54,024.35 करोड़ रुपए बढ़कर 19,88,741.47 करोड़ रुपए हो गई है.
देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का वैल्यूएशन 52,770.59 करोड़ रुपए बढ़कर 6,36,630.87 करोड़ रुपए हो गया.
देश के सबसे बड़े लेंडर में से एक एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन 32,241.67 करोड़ रुपए बढ़कर 11,96,325.52 करोड़ रुपए हो गया है.
मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 32,080.61 करोड़ रुपए बढ़कर 8,10,416.01 करोड़ रुपए हो गया.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का वैल्यूएशन 12,080.75 करोड़ रुपए घटकर 6,28,451.77 करोड़ रुपए हो गया है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 178.5 करोड़ रुपए घटकर 7,40,653.54 करोड़ रुपए रह गया.