टीम इंडिया की हार में भी चमके रवि बिश्नोई, कहर बरपाकर वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को दी टेंशन

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टीम इंडिया की एक पीढ़ी ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब बारी अगली पीढ़ी के युवाओं के आगे आने की है और इसके लिए टीम इंडिया में पहले ही कई खिलाड़ी अपना दावा ठोक चुके हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जो आईपीएल में तो अपना जलवा दिखा ही चुके थे लेकिन साथ ही टीम इंडिया में भी कमाल करते रहे थे. फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुना गया था लेकिन अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में बिश्नोई ने अपना कहर बरपाते हुए अपना दावा मजबूत कर दिया.
टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के ठीक एक हफ्ते बाद हरारे में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज शुरू हुई. युवा कप्तान शुभमन गिल समेत अन्य युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम ने पहले बॉलिंग करते हुए जिम्बाब्वे को सिर्फ 115 रनों पर ढेर कर दिया. जिम्बाब्वे के इस हाल के लिए जिम्मेदार रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जिनकी तेज गुगली के आगे बल्लेबाज संघर्ष करते रहे. हालांकि बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाज भी संघर्ष करते दिखे और आखिर में उसे 13 रन से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा लेकिन बिश्नोई ने जरूर अपनी छाप छोड़ी.
बिश्नोई के करियर का बेस्ट प्रदर्शन
जिम्बाब्वे ने पहला विकेट तो दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद ब्रायन बेनेट आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. फिर छठे ओवर में आए रवि बिश्नोई और पहली ही गेंद पर अपनी गुगली से बेनेट को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद तो जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाने लगी. अपने अगले ही ओवर में बिश्नोई ने वेस्ली मधेवेरे को भी बोल्ड कर दिया. टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करने के बाद बिश्नोई ने अपने आखिरी ओवर में भी 2 विकेट झटक लिए. इस तरह युवा लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. ये बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
चहल की चिंता बढ़ाई
इतना ही नहीं, इस प्रदर्शन के साथ ही बिश्नोई ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोकते हुए दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रास्ता भी लगभग बंद कर दिया. चहल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. बिश्नोई के इस प्रदर्शन के साथ ही उन्हें आगे भी मौके मिलने की संभावना अब नजर नहीं आती.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *