टीम इंडिया के कोच इगोर इस्टीमाच की छुट्टी, वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में नाकामी के बाद AIFF ने निकाला

भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टीमाच को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने सोमवार 17 जून को एक मीटिंग के बाद स्टीमाच को हटाने का फैसला किया. फेडरेशन ने कहा कि स्टीमाच को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है और इसके बारे में उन्हें भी बता दिया गया है. (Photo: AFP)टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन के बाद से ही इसका अंदाजा लगाया जा रहा था. भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर्स के दूसरे राउंड में कतर के खिलाफ विवादास्पद अंदाज में 1-2 से हार गई थी और इस तरह तीसरे राउंड में पहुंचने में नाकाम रही थी. (Photo: Getty Images)सोमवार को हुई AIFF की मीटिंग में सभी सदस्यों ने स्टीमाच को हटाने पर सहमति बनाई, जिसके बाद फेडरेशन ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन कैंपेन में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए फैसला किया गया कि टीम को आगे ले जाने के लिए एक नए कोच की जरूरत है. (Photo: Getty Images)1998 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली क्रोएशियाई टीम के सदस्य रहे स्टीमाच को 2019 में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था जिसके बाद कुछ वक्त के लिए टीम इंडिया ने FIFA रैंकिंग में टॉप-100 में वापसी की थी. (Photo: Getty Images)स्टीमाच के कार्यकाल में भारतीय टीम ने 2 SAFF चैंपियनशिप समेत 4 ट्रॉफी जीती लेकिन पिछले कुछ महीनों में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता रहा और लंबे वक्त तक तो टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई थी, जिसके बाद से ही स्टीमाच को हटाने की मांग हो रही थी. (Photo: PTI)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *