टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेला मैच, अब जड़ा 34वां शतक, क्या सेलेक्टर्स कभी देंगे मौका?

दलीप ट्रॉफी 2024 के चौथे मैच में इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने एक शानदार शतक जड़ा है. ये वही अभिमन्यु ईश्वरन हैं जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और कई बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने जा चुके हैं. लेकिन उन्हें कभी भी डेब्यू का मौका नहीं मिला. अभिमन्यु ईश्वरन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया है. उनकी टीम में मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सब के बीच खेलते हुए एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है.
अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़ा 34वां शतक
अभिमन्यु ईश्वरन ने इस मुकाबले में इंडिया सी की टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया सी ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 525 रन बनाए थे. ऐसे में टीम की अच्छी शुरुआत की जरूरत थी. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस मौके पर कप्तानी पारी खेली है. उन्होंने 175 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. खबर लिखने तक वह 237 गेंदों पर नाबाद 135 रन बना चुके थे. बता दें, घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का ये 34वां शतक है. वह कई मौकों पर अहम पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार है.
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अभी तक 96 फर्स्ट क्लास मैच, 88 लिस्ट ए मैच और 34 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 47 से भी ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. वह अभी तक 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 29 अर्धशतक और 24 शतक शामिल हैं. वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 47.49 की औसत और 9 शतक की मदद से 3847 रन बनाए हैं. टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 37.53 की औसत और 1 शतक की मदद से 976 रन जड़े हैं. इस आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए थे. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. तब उन्होंने रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
ये स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा टीम के कई स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे. मुशीर खान 15 गेंदों पर सिर्फ 1 ही बना सके, वहीं उनके भाई सरफराज खान 55 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू सिंह के लिए भी पहली पारी कुछ खास नहीं रही, वह 16 गेंदों पर 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरी ओर नितीश रेड्डी भी 11 गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *