टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की फिर निकली हेकड़ी, 40 दिन के अंदर तीसरी बार की धुलाई

भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर जितनी ज्यादा उत्सुकता रहती है, नतीजा उतना ही एकतरफा नजर आता है. खास तौर पर जब बात किसी भी टूर्नामेंट की होती है तो वहां भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान पर भारी ही पड़ते हैं. पिछले 40 दिनों में तो तीसरी बार ऐसा कमाल हुआ है और तीनों बार अलग-अलग टीमों ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. फिर 13 जुलाई को हरभजन सिंह की कप्तानी में पूर्व खिलाड़ियों की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. अब 19 जुलाई को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला.
दांबुला में शुक्रवार 19 जुलाई से 8वें महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम को पहले ही दिन ग्रुप-ए के अपने मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना था. दोनों टीमों के बीच 2022 के एशिया कप में भी टक्कर हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को 3 रन से हरा दिया था. ऐसे में उसका हिसाब तो बराबर करना ही था. टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और वो भी जबरदस्त अंदाज में. शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 108 रनों पर ढेर किया और फिर 13 ओवरों के अंदर बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *