टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर मिलेगा इतना कम पैसा, जानकर रह जाएंगे हैरान

क्रिकेट में बेशूमार पैसा है, खिलाड़ियों पर इस खेल में करोड़ों बरसते हैं. लेकिन यकीन मानिए ये पूरी तरह सच नहीं है. एक ओर जहां पुरुष क्रिकेट में टूर्नामेंट जीतने पर करोड़ों बरसते हैं वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेट में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को बेहद कम पैसा मिलता है. टीम इंडिया महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मुमकिन है कि ये टीम फाइनल तक पहुंचे और फिर टूर्नामेंट भी जीत ले. लेकिन सवाल ये है कि टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने पर कितना पैसा मिलेगा? आखिर महिला एशिया कप का प्राइज़ मनी क्या है? यकीन मानिए आप जानकर हैरान रह जाएंगे.
एशिया कप जीतने पर क्या मिलेगा?
महिला एशिया कप का प्राइज़ मनी बेहद कम है. अगर टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन बनती है तो उसे महज 20 हजार डॉलर यानि 16 लाख, 48 हज़ार रुपए मिलेंगे. फाइनल गंवाने वाली टीम को 12,500 डॉलर मिलेंगे. भारतीय करेंसी में ये रकम 10 लाख, 30 हज़ार रुपये होती है.
मेंस एशिया कप में कितना इनाम मिलता है?
अब हम आपको बताते हैं कि महिला एशिया कप की प्राइज़ मनी को हम क्यों कह रहे हैं. दरअसल 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका में हुए एशिया कप में भारत को एशिया कप का चैंपियन बनने पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये मिले थे. जबकि रनर-अप श्रीलंका को 62 लाख 35 हज़ार की इनामी राशि मिली थी. ये रकम महिला एशिया कप की प्राइज़ मनी से 7 गुना ज्यादा है. इस अंतर को कम करने के लिए अब बीसीसीआई को ही आगे आना होगा. बीसीसीआई ने अपनी महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस तो पुरुषों के बराबर कर दी है लेकिन अब टूर्नामेंट और सीरीज जीतने की रकम को भी बढ़ाना बेहद जरूरी लगता है. खैर अगर टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती रहीं तो वो दिन भी दूर नहीं जब महिला क्रिकेट में भी टूर्नामेंट जीतने पर अच्छी खासी रकम मिलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *