टीम इंडिया से शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर, श्रीलंका दौरे के लिए चुने जा सकते हैं ये 15 खिलाड़ी, जानें कब होगा ऐलान?
श्रीलंका दौरे की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 27 जुलाई से ये दौरा शुरू होगा. भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की T20 सीरीज से होनी है. अब जाहिर है पहले सेलेक्शन भी T20 टीम का ही होगा. श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं लेकिन, उम्मीद यही है कि अब कभी भी खिलाड़ियों के नाम सामने आ सकते हैं. दावा तो नहीं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे पर खेली T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे की टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जा सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए वो 15 चेहरे कौन हो सकते हैं, उससे पहले ये जान लेना जरूरी है कि शुभमन गिल की जगह टीम में बनती क्यों नहीं दिख रही? शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपनी कप्तानी में भारत को T20 सीरीज जितवाई. इस दौरे पर वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 170 रन बनाए हैं. उनके और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच देखेंगे तो 29 रन का फर्क दिखेगा. अब आप कहेंगे कि सब तो ठीक है फिर क्यों शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर भारत की T20 टीम का हिस्सा नहीं बन सकते?
गिल के बल्ले से रन बरसे, पर स्ट्राइक रेट कहां है?
तो समस्या रन की नहीं है, गिल के उस स्ट्राइक रेट की है, जिसे T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. जिम्बाब्वे दौरे पर गिल ने सबसे ज्यादा 170 रन तो बनाए. लेकिन, इस दौरान अपने स्ट्राइक रेट का ख्याल रखना भूल गए. जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 125.92 का रहा, जो कि दूसरे भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में कम है.
गिल क्यों ना हों बाहर?
स्ट्राइक रेट से जुड़ी गिल की समस्या सिर्फ जिम्बाब्वे सीरीज में ही नहीं दिखी. बल्कि, पहले भी उनका हाल ऐसा ही था. साल 2023 से अब तक अगर T20I में कम से कम 200 रन बना चुके बल्लेबाजों के बीच गिल के स्ट्राइक रेट को देखें तो 19 पारियों में 238 रन बनाने के बाद वो केवल 119 का ही दिखता है. वर्ल्ड क्रिकेट में इस दौरान सिर्फ 3 ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट गिल से भी कम है और उसमें एक बाबर आजम भी हैं.
क्या इन्हें मिलेगा श्रीलंका दौरे पर मौका?
आइए अब जानते हैं कि वो 15 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. कप्तानी तो हार्दिक पंड्या के पास ही होगी. रही बात उनके अलावा बाकी 14 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, तो कप्तान की ही तरह सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
इन सबके अलावा जिन्हें मौका मिल सकता है, उनमें जिम्बाब्वे में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा, सीरीज के दूसरे टॉप स्कोरर रहे यशस्वी जायसवाल, बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे नाम हो सकते हैं.
श्रीलंका दौरे पर T20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी