टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले तूफानी बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, विराट कोहली भी नहीं कर पाए बराबरी

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मलान ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और सिर्फ 7 साल में उन्होंने इसे अलविदा भी कह दिया. हालांकि अपने छोटे से करियर में ये खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना सरीखा होता है. डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए. बड़ी बात ये है कि मलान ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया और साथ ही वो एक ऐसा कारनामा करने में भी कामयाब रहे जो विराट कोहली अपने पूरे करियर में ना कर पाए.
डेविड मलान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेविड मलान वनडे और टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज थे. खासतौर पर टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद कमाल रहा. मलान ने 62 टी20 मैचों में 36.38 की औसत से 1892 रन बनाए और इस खिलाड़ी ने लंबे वक्त तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पोजिशन अपने पास रखी. मलान दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे जो टी20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने में कामयाब रहे. विराट कोहली ने भी टी20 रैंकिंग में लंबे वक्त तक नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कायम किया हुआ था लेकिन उनकी सर्वाधिक रेटिंग 897 थी.

Mind out in the Pod!
The @SkyCricket team were under fire with this Dawid Malan six pic.twitter.com/NjTWUAGM9B
— Vitality Blast (@VitalityBlast) April 22, 2024

डेविड मलान का सफर
डेविड मलान की बात करें तो ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में पला बढ़ा था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज भी साउथ अफ्रीका में किया था.वो बोलैंड के लिए खेले लेकिन इसके बाद 2006 में वो इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और इसके बाद वो मिडिलसेक्स के लिए लंबे वक्त तक खेले. मलान के करियर की दिलचस्प बात ये रही कि 2017 में वो अपने ही देश साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेले. मलान ने पहले ही टी20 मैच में 78 रन बनाए और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. साल 2020 तक बाएं हाथ का ये बल्लेबाज नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी बन गया. मलान ने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 24 पारियों में 1000 रन बनाए जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.साल 2022 में इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप जीती और मलान उस टीम का हिस्सा थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *