टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या के बीच नहीं हो रही थी बातचीत, चौंकाने वाला खुलासा
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तो जीत लिया लेकिन अब इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दावा किया गया है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी बातचीत नहीं हो रही थी लेकिन फिर रातोंरात कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. मशहूर खेल पत्रकार विमल कुमार ने एक पॉडकास्ट में दावा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले दिन जो नेट सेशन हुआ उसमें रोहित और विराट एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि पहले दिन दोनों आसपास भी नहीं दिखे लेकिन फिर दूसरे दिन सब बदल गया.
रोहित-हार्दिक ने दूसरे दिन की बातचीत
विमल कुमार ने दावा किया कि दूसरे दिन रोहित-हार्दिक एक साथ नजर आए. दोनों एक कोने में साथ बैठे हुए थे और काफी देर हार्दिक-रोहित के बीच बातचीत हुई. जिस तरह से रोहित-हार्दिक के बीच बातचीत हो रही थी वो इस टीम के माहौल को साफ-साफ बयां कर रहा था. उसके बाद अगले तीन दिनों तक हार्दिक-रोहित ने साथ में बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस की. माहौल इतना अच्छा हो गया कि दोनों एक-दूसरे से मजाक भी कर रहे थे. विमल कुमार ने टीम इंडिया के अच्छे माहौल का पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है. हार्दिक और रोहित शर्मा के बीच बातचीत बंद होने का दौर आईपीएल 2024 के दौरान शुरू हुआ था. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था.
राहुल द्रविड़ ने क्या किया?
अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में एकता कायम रखी. पत्रकार विमल कुमार ने बताया की टी20 वर्ल्ड कप के दौरान राहुल द्रविड़ ने पूरी टीम को एक सूत्र में बांधे रखा. उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को साथ बनाए रखा. राहुल द्रविड़ की मेहनत रंग भी लाई. पूरे टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कमाल रहा और सेमीफाइनल, फाइनल जिताने में हार्दिक पंड्या का भी अहम रोल रहा. अंत में टीम इंडिया ने पूरे 11 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता. वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनी.