टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी का निधन, करियर में बनाए 17907 रन और 500 से ज्यादा विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के एक दिग्गज ऑलराउंडर का निधन को गया है. इस दिग्गज ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ही मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो उससे पहले किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नहीं किया था. घरेलू क्रिकेट में भी इस दिग्गज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी से भी कई मैच जिताए थे.
पाकिस्तान के इस दिग्गज का हुआ निधन
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर बिली इबादुल्ला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 1964 से 1967 के बीच पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच खेले थे. इबादुल्ला ने 1964 में कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेली थी और पहली पारी में 166 रन बनाए थे. इस पारी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
इस मैच में विकेटकीपर अब्दुल कादिर ने भी डेब्यू किया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 249 रन की साझेदारी हुई थी. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दो डेब्यूटेंट के बीच सबसे बड़ी साझेदारी है. हालांकि उनका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका और उन्हें इसके बाद सिर्फ 3 और मैच खेलने के मौके मिले.
घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल से फैंस का जीता दिल
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिली इबादुल्ला काफी ज्यादा सफल रहे, उन्होंने 417 फर्स्ट क्लास मैचों में 27.28 की औसत से 17,078 रन बनाए और 30.96 की औसत से 462 विकेट लिए. इन 417 मैचों में से 377 मैच उन्होंने वारविकशर के लिए खेले थे. उन्होंने इस टीम के लिए लगभग एक दशक तक क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड का रूक किया था और ओटागो की टीम के लिए कुछ सीजन खेले थे. दूसरी ओर बिली इबादुल्ला ने 64 लिस्ट ए मैच भी खेले. इस दौरान उन्होंने 829 रन बनाए और 84 विकेट लिए. इतना ही नहीं, उन्होंने 20 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैचों में अंपायर की भूमिका भी निभाई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *