ट्रंप अटैक पर ‘Whistleblowers’ का सनसनीखेज दावा, सीक्रेट सर्विस पर खड़े किए 7 सवाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर हुए हमले की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. 20 साल के हमलावर थॉमस क्रूक्स को तो मौके पर ही गोली मार दी गई, लेकिन उसकी मौत अपने साथ कई राज भी ले गई. यही कारण है कि हमले के छह दिन बाद भी FBI इसके घटना के पीछे का कारण पता नहीं कर पाई है. अब इस मामले में नया और बड़ा दावा सामने आया है. अमेरिकी संसद यानी United States Senate ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को ट्रंप की सुरक्षा में चूक के लिए कटघरे में खड़ा किया है. सीनेट ने DHS (सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सर्विस) से कई सवाल भी पूछे हैं जिसका जवाब सात दिनों के अंदर देने को कहा गया है.
डीएचएस को लिखे गए लेटेर में सीनेट ने कहा कि ‘Wistleblowers’ ने 13 मई की घटना के बारे में कई अहम जानकारियां शेयर की हैं. इन विसिलब्लोवर्स का हवाला देते हुए सीनेट ने कहा कि, जिस जगह पर ट्रंप की स्पीच हुई वहां सुरक्षा व्यवस्था बहुत खराब थी. सीक्रेट सर्विस पर आरोप लगे हैं कि सुरक्षा मशीन नहीं लगाई गई. सभी में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कोई भी सुरक्षा जांच नहीं कर रहा था. ट्रंप जिस स्टेज पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, उसके पीछे कोई भी व्यक्ति आसानी से आ-जा रहा था. सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप की सुरक्षा और स्टेज की सुरक्षा में भारी लापरवाही की है.
ये भी पढ़ें – शूटिंग प्रैक्टिस, कार में IED और खौफनाक मंसूबे ट्रंप पर हमला करने वाले क्रूक्स की कहानी
ट्रंप के सुरक्षाकर्मियों पर सवाल!
ट्रंप पर हमले को लेकर विसिलब्लोवर्स ने ये भी दावा किया है कि ट्रंप की सुरक्षा में शामिल सुरक्षाकर्मी सीक्रेट सर्विस के बजाय होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (HSI) से थे. ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि क्या एचएसआई, पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए ट्रेन्डहैं कि नहीं? क्या वो किसी राष्ट्रपति की सुरक्षा के प्रोटोकॉल्स के बारे में जानते हैं?
अमेरिकी संसद ने सीक्रेट सर्विस को लिखे इस लेटर में कहा कि वो खुद इस मामले की जांच करेगा. हमले के दिन हुई लापरवाही के चलते सीनेट ने सीक्रेट सर्विस को फटकार भी लगाई है. हालांकि, अपने लेटर में सीनेट ने विसिलब्लोवर्स का नाम नहीं बताया है. सभी के नाम गुप्त रखे गए हैं.
सीक्रेट सर्विस से पूछे गए सवाल?

सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सर्विस (DHS) ने ये कैसे तय किया कि ट्रंप की सुरक्षा में कौन-कौन शामिल होगा?
USSS (United Nation Secret Service) के बजाए कितने प्रतिशत सुरक्षाकर्मी HSI से थे? इन दोनों सीक्रेट सर्विस में से ज्यादा संख्या में सुरक्षाकर्मी किस सर्विस से थे?
ऐसे आयोजनों के लिए क्या HSI को ट्रेनिंग मिली हुई है?
ट्रंप की सुरक्षा में क्या किसी तरह की लापरवाही हुई है? क्या सुरक्षा मशीनों का इस्तेमाल प्रोटोकॉल के तहत किया गया है?
ट्रंप जिस स्टेज पर खड़े थे क्या उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी सही तरीके से खड़े किए गए थे?
स्टेज की पीछे जाने वाले जिन लोगों को एक्सिस मिला था, क्या उन्हें आईडी कार्ड दिए गए थे?
आयोजन से पहले सुरक्षाकर्मियों ने खुद जाकर क्या इलाके का सर्वे किया था?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *