ट्रंप के साथ बाइडेन का ‘डबल गेम’… सत्ता में बने रहने के लिए करवाएंगे न्यूक्लियर वॉर?

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका में बाइडेन प्रशासन आक्रामक फैसले ले रहा है. पुतिन की परमाणु चेतावनी के बावजूद उन्होंने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी, जिसके बाद आरोप लगे कि बाइडेन तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत करवाना चाहते हैं.
वहीं अब अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने बाइडेन पर एक और बड़ा इल्जाम लगाया है. कांग्रेसवुमन मार्जोरी के मुताबिक बाइडेन, ट्रंप को सत्ता नहीं सौंपना चाहते हैं.
कीव को परमाणु बम देगा अमेरिका?
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइडेन प्रशासन रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को परमाणु बम ट्रांसफर करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.
कांग्रेसवुमन मार्जोरी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर अमेरिकी मीडिया आउटलेट की इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे देशद्रोही गतिविधि बताया है. मार्जोरी ने कहा है कि, ‘यह पागलपन है और पूरी तरह असंवैधानिक है, संभवत: यह देशद्रोही कार्रवाई है. इसे तुरंत रोकना चाहिए.’
ट्रंप को सत्ता नहीं सौंपना चाहते बाइडेन?
मार्जोरी ने आरोप लगाया है कि बाइडेन प्रशासन रूस और यूक्रेन के बीच न्यूक्लियर वॉर की शुरुआत करवाना चाहता है और इसे ट्रंप को ट्रांसफर ऑफ पावर रोकने (सत्ता सौंपने से बचने) की एक वजह के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है.
दरअसल 21 नवंबर को अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अमेरिका और यूरोप में कुछ अधिकारियों ने उन न्यूक्लियर हथियारों को कीव को लौटाने का प्रस्ताव दिया है जो यूक्रेन ने सोवियत संघ के विघटन के दौरान सौंपे थे. हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस फैसले पर आगे बढ़ना काफी मुश्किल है और इसके नतीजे काफी गंभीर हो सकते हैं.
ट्रंप के साथ बाइडेन का ‘डबल गेम’?
रिपब्लिकन लीडर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और अगले साल 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर उन्हें सत्ता सौंपी जाएगी. ट्रंप, जो कि लगातार यह दावा करते रहे हैं कि वह 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा सकते हैं.कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया था कि पुतिन, ट्रंप की मध्यस्थता में यूक्रेन सीजफायर डील पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बाइडेन प्रशासन के इन फैसलों से संघर्ष और बढ़ सकता है.
पुतिन पहले ही परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं, माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो, ट्रंप के लिए इस जंग को रोकना और अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण दोनों ही मुमकिन नहीं होगा.
बाइडेन के ‘एटमी प्लान’ पर रूस का जवाब
वहीं इन मीडिया रिपोर्ट्स पर रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह पश्चिमी अधिकारियों की ओर से ऐसा सोचा जाना भी एक गैर-जिम्मेदाराना तर्क है. यह दिखाता है कि उन्हें हकीकत के बारे में सही अंदाजा नहीं है और वह अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं.
पेसकोव के अलावा रूस के सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव ने न्यूक्लियर चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘यूक्रेन को न्यूक्लियर हथियार देने के प्रावधान का मतलब है कि रूस न्यूक्लियर हमले पर विचार कर सकता है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *