ट्रंप नहीं कमला हैरिस की जीत चाहती हैं मेलानिया, क्यों और किसने किया ये दावा?
अमेरिका चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व करीबी एंथनी स्कारामुची ने बड़ा दावा किया है. व्हाइट हाउस के एक्स कम्यूनिकेशन डॉयरेक्टर एंथनी स्कारामुची ने दावा किया कि मेलानिया ट्रंप कथित तौर पर कमला हैरिस की जीत को लेकर उनसे ज्यादा उत्साहित हैं. स्कारमुची ने मीडिया टच पॉडकास्ट के दौरान ऐसा दावा किया है. स्कारामुची ट्रंप के कार्यकाल के दौरान कुछ दिनों तक कम्यूनिकेशन डायरेक्टर रहे थे, फिर उनको हटा दिया गया था.
स्कारामुची ने ये भी दावा की कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप उनसे नफरत करती हैं. स्कारामुची की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मेलानिया ट्रंप के ट्रंप कैंपेन से पूरी तरह नदारद रहने के बीच आई हैं. मेलानिाया ने कुछ बयानों के अलावा इस चुनाव से पूरी तरह दूरी बना रखी है, उन्होंने आखिरी बार ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद बयान दिया था.
“ट्रंप की पत्नी उनको सबसे ज्यादा नफरत करती हैं”
स्कारामुची ने पॉडकास्ट हॉस्ट बेन मीसेलस से बात करते हुए कहा, “मेलानिया ट्रंप सच में डोनाल्ड ट्रंप को इतना नापसंद करती हैं कि उनकी नफरत के सामने और लोगों की नफरत कुछ भी नहीं है.” स्कारामुची ने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि मेलानिया की तुलना में पॉडकास्ट होस्ट और उनकी पत्नी भी ट्रंप से इतनी नफरत नहीं करती जितनी मेलानिया.
स्कारामुची ने कहा कि मेरी पत्नी भी ट्रंप से उतनी ही नफरत करती है जितनी मेलानिया करती है, लेकिन एक ऐसे शख्स से भी मैं मिला हूं जो ट्रंप को ट्रंप की पत्नी से भी ज्यादा नफरत करता है और वह जनरल मिली थे. वे इकलौते ऐसे शख्स हैं जो मेलानिया से भी ज्यादा ट्रंप से नफरत करते हैं.
कौन हैं एंथनी स्कारामुची?
‘द मूच’ के नाम से मशहूर एंथनी स्कारामुची एक अमेरिकी फाइनेंसर हैं, जो 21 जुलाई से 31 जुलाई, 2017 तक सिर्फ़ 11 दिनों के लिए व्हाइट हाउस में संचार के प्रभारी थे. इस छोटे से कार्यकाल ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई. डेली मेल के मुताबिक स्कारामुची की नियुक्ति से नाराज होकर अगले दिन सीन स्पाइसर ने इस्तीफा दे दिया था.
अपनी नौकरी के कुछ ही दिन बाद ही एंथनी स्कारामुची एक बड़े PR झमेले में फंस गए थे. जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने 31 जुलाई को उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. स्कारामुची की विश्वसनीयता पर चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने सवाल उठाए थे और उनको बर्खास्त करने के लिए दबाव बनाया था.