ट्रंप पर फायरिंग विवाद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने मानी अपनी ये ‘गलती’
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग का मामला गरमाया हुआ है. हमले के बाद अपने पहले इंटरव्यू में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने NBC न्यूज से कहा है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ‘बुल्स-आई’ में रखने की बात कहना उनकी ‘गलती’ थी.
ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान शनिवार को गोली मारी गई थी. ये गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी.
अपने इंटरव्यू में जो बाइडेन ने जहां एक तरफ अपनी गलती कबूल की, साथ ही ट्रंप को निशाने पर भी लिया. बाइडेन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के बयान भड़काऊ हैं और चेतावनी दी कि ट्रंप लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए खतरा बने हुए हैं.
बाइडेन ने बुल्स-आई वाली टिप्पणी अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक फंड रेजिंग प्रोग्राम में की थी. उस समय बाइडेन ने कहा था कि वह अपनी खराब डिबेट परफॉर्मेंस के बारे में बात करना बंद कर चुके हैं और अब ट्रंप को ‘बुल्स-आई’ में रखने का समय आ गया है.
NBC को दिए इंटरव्यू के दौरान बाइडेन ने अपनी उम्र और मानसिक सेहत पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी मानसिक क्षमता काफी अच्छी है. बाइडेन ने कहा कि उम्र पर सवाल उठाना सही है, लेकिन मैं अपनी सभी क्षमताओं पर कमांड रखता हूं. बाइडेन ने कहा, “मेरी उम्र ज्यादा है, मैं ट्रंप से बड़ा हूं, लेकिन मैं ट्रंप से सिर्फ तीन साल ही बड़ा हूं और दूसरी बात, मैरी मानसिक स्थिति बहुत अच्छी है. मैने साढ़े तीन साल में किसी भी राष्ट्रपति से ज्यादा काम किया है.
Joe Biden told donors it’s “time to put Trump in a bull’s eye,” and that is EXACTLY what happened.
Joe Biden needs to be arrested for this immediately. pic.twitter.com/WzS07H7u8t
— Chris Ross (@ChrisRossCSL) July 14, 2024
ट्रंप पर हमले के बाद रोका था प्रचार
ट्रंप पर हाल ही में हुए हमले के बाद बाइडेन ने अपना चुनाव प्रचार रोक दिया था. हमले के बाद उन्होंने फोन पर ट्रंप का हाल भी पूछा था और बताया कि ट्रंप ठीक है. ट्रंप ने बाइडेन के फोन के बाद उनका धन्यवाद किया. बाइडेन ने NBC के एंकर होल्ट से अपनी गलती मानने के बाद भी कहा कि ट्रंप की बयानबाजी लोकतंत्र के लिए वास्तविक खतरा है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर ही बाइडेन की उम्मीदवारी को लेकर असंतोष दिखाई दे रहा है. बाइडेन ने इंटरव्यू में फिर से दोहराया कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बने रहेंगे.
ट्रंप जीते तो होगा खून खराबा
जो बाइडेन ने ट्रंप के भड़काऊ बयानबाजी पर बोलते हुए कहा कि अगर वे चुनाव हारते हैं तो देश में खून खराबा हो सकता है. बाइडेन पहले भी 2020 चुनाव नतीजों के बाद व्हाइट में हुई हिंसा का जिम्मेदार ट्रंप को ठहरा चुके हैं और उनको लोकतंत्र के लिए खतरा मानते हैं.