ट्रिगर पर लगा सुरक्षा लॉक खुल गया है… दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया की कड़ी चेतावनी, जानें क्यों बढ़ा तनाव

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर राजधानी में ड्रोन उड़ाने और देश विरोधी प्रचार सामग्री गिराने का आरोप लगाया है. साथ ही अगली बार ऐसा करने की गुस्ताखी पर बलपूर्वक और कड़ी जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर दक्षिण कोरिया को भविष्य में इस तरह की घटना के लिए चेतावनी जारी की है.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी प्योंगयांग में 3 अक्टूबर और बीते बुधवार और गुरुवार को दक्षिण कोरियाई ड्रोन के उड़ान भरने की बात सामने आई है. मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया पर उत्तर कोरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करने और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया. साथ ही आगे ऐसा करने पर युद्ध तक की चेतावनी दी है.
उत्तर-दक्षिण कोरिया में हाल के दिनों तनाव बढ़े
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के सैनिक हर तरह से हमले की तैयारी करेंगे. अगर दक्षिण कोरियाई ड्रोन उत्तर कोरियाई क्षेत्र में फिर से नजर आते हैं, तो वे बिना चेतावनी दिए कड़ी जवाबी कार्रवाई करेंगे. वहीं, दक्षिण कोरिया की सरकार और सेना ने उत्तर कोरिया के बयान पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे ट्रिगर पर लगा सुरक्षा लॉक अब खुल गया है. हम हर चीज के लिए तैयार रहेंगे और नजर रखेंगे. अपराधियों को लोगों की जान के साथ जुआ नहीं खेलना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- Israel Iran War: ईरान पर इजराइली हमले की उल्टी गिनती शुरू, मिसाइल बेस होगा पहला टारगेट?
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में काफी दिनों से तनाव भी बढ़ा हुआ है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के हथियारों का परीक्षण तेज करने और हमले की धमकी देना एक कारण है. तो वहीं, दक्षिण कोरिया के अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास बढ़ाने के कारण दोनों देशों के बीच हाल के महीनों में तनाव में वृद्धि हुई है. इस हफ्ते के बुधवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा को स्थायी रूप से अवरुद्ध करेगा. साथ ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं की उकसावे वाली कार्रवाई से निपटने के लिए रक्षा क्षमताओं का विकास करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *