ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के आवास पर पहुंची पुणे पुलिस, इस मामले में माता-पिता पर दर्ज है FIR
विवादों में घिरीं महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के सरकारी आवास पर सोमवार को पुणे पुलिस की टीम पहुंची है. तीन महिला पुलिस कर्मी वाशिम में पूजा के सरकारी आवास पर पहुंची हैं. कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में मौजूद हैं.पूजा की मां मनोरमा का फोन बंद है. पुलिस उनको फरार घोषित कर सकती है.
मनोरमा नोटिस देने के बाद भी हाजिर नहीं हुई थी.पूजा खेडेकर ने मां की फरारी पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी बोलने से इनकार किया है. पूजा ने कहा है, मैं आखिर तक यही कहूंगी कि मैं मीडिया के सामने कुछ नहीं कह सकती. मेरा जो भी जवाब है, जांच कमेटी को दूंगी. माता-पिता के फरार होने के सवाल पर मैं बात नहीं कर सकती हूं.
सच्चाई की जीत होगी: खेडकर
अधिकारों का दुरूपयोग, दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में घिरीं पूजा का कहना है कि सच्चाई की जीत होगी. केंद्र ने पूजा की उम्मीदवारी की जांच करने के लिए एक सदस्यीय समिति गठित की है, जो दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी. इस मामले में पूजा का कहना है कि मैं समिति के सामने अपना पक्ष रखूंगी. समिति जो निर्णय लेगी, वो सभी को मान्य होगा.