ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर दिल दहलाने वाला खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के निधन पर अब एक बड़ा और दर्दनाक खुलासा हुआ है. बीती 5 अगस्त को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने थोर्प के निधन की जानकारी दी थी, जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ गया था. फिर सोमवार 12 अगस्त को उनके परिवार ने खुलासा किया था कि थोर्प ने आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कहा था, जिसने हर किसी को चौंका दिया था. अब इसमें एक और दिल तोड़ने वाला खुलासा हुआ है. एक जांच में सामने आया है कि थोर्प ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी थी और कई गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हुई. थोर्प सिर्फ 55 साल के थे और 1 अगस्त को अपने जन्मदिन के 3 दिन बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली.
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि थोर्प के निधन के कारणों की जांच में खुलासा हुआ है कि 4 अगस्त को उन्होंने लंदन की सरे काउंटी में ईशर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर उन्होंने आत्महत्या की. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि थोर्प के शरीर में कई तरह की चोटें थीं, जिनके कारण उनकी मौत हुई. एक कोर्ट में इस जांच के बारे में बताया गया कि 4 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रेलवे ट्रैक पर एक घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों को ईशर रेलवे स्टेशन बुलाया गया था. पैरामेडिक ने ट्रैक पर पड़े शख्स की जांच की और उसी वक्त मृत घोषित कर दिया था. मेडिकल अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस से उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली थी.
पत्नी ने किया था आत्महत्या का खुलासा
इस मामले में किसी भी तरह के संदेह को दरकिनार कर दिया गया था. एक दिन पहले ही थोर्प की पत्नी अमैंडा ने ब्रिटिश अखबार द टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पति की आत्महत्या का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि थोर्प पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन और तनाव से जूझ रहे थे और दो साल पहले भी उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था. अमैंडा ने बताया कि पत्नी और दो बेटियां, जो उन्हें प्यार करती थीं और जिन्हें वो भी प्यार करते थे, उनके होने के बावजूद वो ठीक नहीं हुए और काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. अमैंडा ने कहा, “उन्हें लगा कि शायद हम उनके बिना ही बेहतर तरीके से रह सकेंगे लेकिन हम टूट गए हैं कि उन्होंने ऐसा फैसला किया और अपनी जान ली.”
इंग्लैंड के लिए 182 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ग्राहम थोर्प एक वक्त टीम का अहम हिस्सा थे. थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 16 साल शतकों की मदद से 6744 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 82 वनडे मैचों में 2380 रन भी बनाए थे और 21 अर्धशतक जमाए थे. वहीं अपने फर्स्ट क्लास करियर में 341 मैच खेलने वाले थोर्प ने 21937 रन बनाए थे, जिसमें 49 शतक जमाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *