‘डंकी’ के बाद फैन्स को जिसका इंतजार था, शाहरुख खान ने चुपके से वो बड़ा काम कर दिया!

बीता साल शाहरुख खान के नाम रहा. उनकी तीन फिल्में आईं- ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’. जहां दो फिल्मों ने मिलकर 2000 करोड़ का कारोबार किया. तो वहीं ‘डंकी’ ने भी अच्छी कमाई की. इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आएगी. वो बस अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियां करेंगे. पिछले कुछ महीनों से वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिजी थे. बावजूद इसके वो अपनी अगली पिक्चर की तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख खान बैठे हैं, उनके बगल में एक स्क्रिप्ट रखी नजर आ रही है, जो King की है.
दरअसल शाहरुख खान ने अबतक फिल्म का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. पर फिल्म की लंबे वक्त से तैयारियां चल रही हैं. पहले यह पूरी तरह से सुहाना खान की फिल्म होने वाली थी. बाद में पता लगा कि, अब शाहरुख खान इसमें लीड रोल में होंगे. वहीं सुहाना बतौर सेकंड लीड दिखाई देंगी. यहां तक कहा जा रहा है कि, फिल्म में वो डॉन बनने वाले हैं.
शाहरुख खान ने ‘किंग’ अनाउंस कर दी!
हाल ही में शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने उनका वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. इस क्लिप में वो साल 2001 में आई फिल्म ‘अशोका’ के डायरेक्ट संतोष सिवान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. दरअसल 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में Pierre Angenieux ExcelLens के लिए इन जाने-माने सिनेमेटोग्राफर को अवॉर्ड मिला है. इस दौरान बातचीत करते हुए शाहरुख खान उनकी तारीफ करते नजर आए है. वो अपने ऑफिस में बैठे दिख रहे थे, इस दौरान उनके बगल में रखे एक टेबल पर King की स्क्रिप्ट नजर आ गई.

Shah Rukh Khan congratulates Santosh Sivan on receiving the prestigious Pierre Angenieux Excel Lens award at Cannes. @iamsrk #ShahRukhKhan #SantoshSivan#KingKhan #cannes2024 #PierreAngenieuxExcelLens
#CannesFilmFestival #AwardWinner pic.twitter.com/M39wEWeFN7
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 28, 2024

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ‘किंग’ को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि, यह तो KKR की जीत से भी बड़ी गुड न्यूज है. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि, शाहरुख खान ने जानकर स्क्रिप्ट को वीडियो के दौरान टेबल पर रखा है, वो फिल्म की रिलीज से पहले ही माहौल बनाना चाहते हैं. फिर भी लोगों को इंतजार है कि एक धमाकेदार फर्स्ट पोस्टर के साथ वो इस फिल्म का ऐलान करें.
शाहरुख खान ने ‘पठान’ की रिलीज से पहले प्रमोशन की एक नई स्ट्रेटजी तैयार की थी. इसके तहत वो सोशल मीडिया पर Ask SRK सेशन के जरिए अपने फैन्स के सवालों के जवाब देते हैं. वहीं फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी शेयर करते नजर आए हैं. लेकिन ‘किंग’ को लेकर अबतक कुछ नहीं बताया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *