डीजे पर चढ़े और उल्टी कर दी… हनी सिंह ने शराब पीकर सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में कर दिया था हंगामा!
सिंगर और रैपर हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जो देश-विदेश में हो रही पार्टियों में अपने गानों से जान डाल देते थे. हनी सिंह अक्सर अपनी शराब पीने की आदत को लेकर बात करते रहते हैं. अपनी मेंटल हेल्थ की वजह से हनी सिंह काफी समय से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन कुछ वक्त पहले उन्हें सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में देखा गया था. अब हाल ही में हनी सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शराब पीकर हंगामा कर दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के क्लोज फ्रेंड हनी सिंह ने हाल ही में उनकी शादी में शामिल होने पर अपने एक इंबेरेसिंग मोमेंट को शेयर किया. हनी सिंह ने बताया कि कैसे सोनाक्षी की शादी में उन्होंने अपने 1.5 साल के प्रॉमिस को तोड़ दिया था. उन्होंने कहा, “मैं वह पागल हो गया. पार्टी उल्टी सीधी कर दी मैंने.”
डीजे कंसोल पर चढ़कर किया हंगामा
मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में हनी सिंह सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल होने और कैसे चीजें अजीबो-गरीब हो गईं, इस बारे में खुलकर बात करते नजर आए. हनी सिंह ने कहा, ” मैंने करीब डेढ़ साल पहले खुद से प्रॉमिस किया था कि मैं अब शराब नहीं पीऊंगा और मैंने पूरे डेढ़ साल शराब पी भी नहीं लेकिन शादी में पता नहीं मैं कैसे बहक गया और खुद से किया ये प्रॉमिस तोड़ दिया. जिसके बाद मैंने काफी हंगामा भी किया और मैं वहां डीजे कंसोल पर चढ़ गया. मेरे हाथों पर पता नहीं कहां से माइक आ गया. मैंने शादी में हंगामा क्रिएट कर दिया था और मुझे उल्टी भी हुई. मेरी इन हरकतों की वजह से शादी का माहौल पूरी तरह से बदल गया, जिससे वो दिन मेरे लिए यादगार बन गया.”
“मैंने पार्टी में माहौल खराब कर दिया”
रैपर ने आगे बताया, “कैसे मैंने पार्टी में माहौल खराब कर दिया, सब को डांस फ्लोर पर बुला लिया और खूब हंगामा मचाया. फिर अगले दिन जब मैंने अपने इस बिहेवियर के बारे में सोचा तो मुझे काफी इम्बेरेसमेंट फील हुई. हालांकि, उसी दिन जब सोनाक्षी और जहीर ने उन्हें एक अच्छा सा वॉयस नोट भेजा, तो मेरे दिमाग में जो डाउट चल रहे थे कि कल पार्टी में लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे, वो सब डाउट दूर हो गए.” उन्होंने कहा, “सोनाक्षी और उनके पति ने मुझे इतना प्यारा वॉयस नोट भेजा कि ‘यो यो हमें कल बहुत मजा आ गया’. मैंने सोचा इनको सच में इतना मजा आया है तो इसका मतलब सब ठीक है.”
सोनाक्षी से शादी के बारे में की बात
हनी सिंह ने आगे बताया कि करीब 10 साल पहले, जब वो अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब लॉस एंजिल्स में सोनाक्षी से उनकी शादी के बारे में काफी बात हुई थी. सोनाक्षी ने मुझे बताया कि उनके लिए शादी का क्या मतलब है और वो कितनी मेच्योर थीं. सोनाक्षी की लाइफ के बड़े दिन पर शामिल होने पर मुझे बहुत ज्यादा खुशी महसूस हुई.
हनी सिंह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, हनी सिंह ने करियर की शुरुआत में ‘ब्राउन रंग’, ‘अंग्रेजी बीट’ और ‘लुंगी डांस’ जैसे चार्ट-टॉपिंग ट्रैक के साथ स्टारडम हासिल किया. अब हाल ही में हनी सिंह ने अपनी नई एल्बम ‘ग्लोरी’ को रिलीज किया है. इससे पहले हनी सिंह का न्यू सॉन्ग ‘मिलियनेयर’ रिलीज हो चुका है.