डेब्यू मैच पर ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया कोहराम, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी ने झटके इतने विकेट

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के खेले जा रहे मुकाबलों के दौरान एक गेंदबाज ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टूर्नामेंट के 16वें मैच में स्कॉटलैंड की ओर से एक तेज गेंदबाज ने ओमान के खिलाफ डेब्यू किया. इस गेंदबाज के लिए ये डेब्यू मैच किसी सपने से कम नहीं रहा. अपने करियर के पहले ही मैच में इस गेंदबाज ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और मैच में कुल इतने विकेट लिए जो इससे पहले कोई भी नहीं ले सका था.
डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्कॉटलैंड के लिए इस मैच में चार्ली कैसल ने डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में जो प्रदर्शन किया वो किसी सपने के कम नहीं है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत विकेट के साथ की. चार्ली कैसल ने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. वह इसके बाद भी नहीं रुके और दूसरी गेंद पर ही विकेट चटकाया. इसी के साथ वह डेब्यू मैच की पहली दो गेंदबाजों पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. इस ओवर की चौथी गेंद पर भी उन्होंने विकेट हासिल किया. ऐसे में चार्ली कैसल ने अपने पहले ओवर में कुल 3 विकेट लिए और एक भी रन खर्च नहीं किया.
पहले ही मैच में झटक दिए इतने विकेट
चार्ली कैसल अपने पहले ही ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद कमाल का प्रदर्शन जारी रखा. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 5.4 ओवर गेंदबाजी की और 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें, वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में 7 विकेट लिए हैं. इससे पहले दो गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच पर 6-6 विकेट चटकाए थे.

5⃣.4⃣ overs
1⃣ maiden
2⃣1⃣ runs
7⃣ wickets
Charlie Cassell with the 𝘽𝙀𝙎𝙏 𝙀𝙑𝙀𝙍 figures on ODI debut #FollowScotland pic.twitter.com/EXSw7ixucZ
— Cricket Scotland (@CricketScotland) July 22, 2024

ओमान के बल्लेबाजों का बुरा हाल
चार्ली कैसल की इस घातक गेंदबाजी के चलते ओमान के बल्लेबाजों का बुरा हाल देखने को मिला. पूरी टीम 21.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओमान की ओर से प्रतीक आठवले ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. चार्ली कैसल के अलावा स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड करी, ब्रैंडन मैकमुलेन, गैविन मेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *