ड्रग्स मामले में पुलिस ने रकुल प्रीत सिंह के भाई को हिरासत में लिया, 199 ग्राम कोकीन जब्त
तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिमापर्टमेंट, साइबराबाद पुलिस और राजेंन्द्रनगर पुलिस ने ड्रग्स मामले में कुछ लाोगों को हिरासत में लिया है, जो हाई-प्रोफाइल कस्टमर को कोकीन बेच रहे थे. ड्रग्स का सेवन करने को लेकर 13 लोगों का टेस्ट करवाया गया, जिसमें एक रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह भी हैं.
टेस्ट में 13 लोगों में से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें अमन प्रीत का भी नाम शामिल है. उनके अलावा जो और लोग हैं उनके नाम अनीकेत रेड्डी, प्रसाद (बिल्डर), मधुसुन हैं. बताया जा रहा है कि कुछ और टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अमन प्रीत ड्रग्स खरीदने वालों में शामिल थे.
पुलिस ने ड्रग्स बेचने वालों को भी अपने शिकंजे में लिया है. उनमें 3 लोकल आदमी और 2 नाइजीरियंस भी हैं. तेलंगाना की नारसिंगी में एक फ्लैट में पुलिस ने रेड की, जहां से 199 ग्राम कोकीन भी जब्त किया गया है. ड्रग्स बेचने वालों में जो लोग हैं उनके नाम- अल्लम सत्या वेंटक गौतम, सनाबोईना वरुण कुमार और मोहम्मद शरीफ. ये तीनों लोकल हैं और बंदलागुडा के निवासी है
खबर में अपडेट जारी है…