ड्रग्स रैकेट में रकुल प्रीत सिंह का भाई जिस गैंग के साथ फंसा, उनके देश में नशा बन गया महामारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक्टर अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. अमन का नाम उन 13 लोगों की सूची में आया जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया. पुलिस ने कहा कि हमें यह जांचने की जरूरत है कि उनका संबंध आरोपियों के साथ कब शुरू हुआ, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं. अमन पर आरोप है कि उन्होंने कोकीन का उपयोग किया.
भारत में नशे को लेकर सख्त नियम हैं, लेकिन इसके बावजूद 35 करोड़ से ज्यादा लोग नशा करते हैं. नशे पर रोकथाम के लिए एजेंसियां लगातार काम करती हैं. इथियोपिया, नाइजीरिया, युगांडा जैसे देशों से नशीले पदार्थ दुबई, शारजाह होकर भारत पहुंचते हैं. वहीं, नाइजीरिया जो पूरी दुनिया में नशे के लिए बदनाम है वहां इसे महामारी माना जाता है. नाइजीरिया अवैध दवाओं के एक प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और वितरक के रूप में जाने जाना लगा है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
नाइजीरिया की एक एजेंसी का कहना है कि 14 मिलियन से अधिक नाइजीरियाई अवैध दवाओं का सेवन करते हैं. अधिकांश लोग स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली भांग का सेवन करते हैं, लेकिन कई अन्य लोग कोकीन, हेरोइन का उपयोग करते है. हाल ही में नशे पर रोकथाम के लिए यहां पर कड़े कानून बनाए गए.
इस अफ्रीकी मुल्क में कोकीन, हेरोइन और अन्य नशीली दवाओं के डीलरों और आयातकों को मौत की सजा तक मिलती है. नाइजीरियाई ड्रग तस्कर कोकीन और हेरोइन दोनों के वितरण में खासतौर से एक्टिव रहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया में 10 में से 1 व्यक्ति नशीली दवा का इस्तेमाल करता है.
कैनबिस नाइजीरिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली ड्रग्स है. देश में जिन अन्य दवाओं का उपयोग पाया गया, उनमें ओपिओइड जैसे ट्रामाडोल, कफ सिरप और अन्य स्ट्रीट ड्रग शामिल हैं.