ड्रैगन की चालबाजी… भारत को टू एंड हाफ फ्रंट वॉर में उलझाए रखना चाहता है चीन

सालों से चीन आतंकवादियों की हिमायत करता आ रहा है. इसकी बागनी विश्व के बड़े मंचों पर देखने को भी मिलती है. जब-जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में आतंकी संगठनों पर कड़े एक्शन की बात आती है तो चीन उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव पर टेक्निकल होल्ड लगा देता है.
UNSC के तहत भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को वैश्विक आतंकी नामित करने के लिए बार-बार प्रस्ताव पेश किए हैं. चीन हर बार इन पर रोक लगाता रहा है. भारत ने इसके लिए चीन को कई बार निशाने पर लिया. चीन ने कई बार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को काली सूची में डाले जाने की राह में रोड़ा लगाया. यहां तक कि जब दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में से कुछ को प्रतिबंधित करने की बात आती है तो चीन उनको बचाने के लिए आगे आ जाता है.
सीपीईसी योजना को आतंकियों के साए से बचाना चाहता है चीन
पाकिस्तान में विद्रोही गुटों के हमलों में इस साल बहुत तेजी आई है. खैबर पख्तूनख्वा से लेकर बलूचिस्तान तक विद्रोही लड़ाकों ने चीन से जुड़े निवेशों पर बड़े हमले किए हैं. इसी साल मार्च में हुए एक बड़े हमले में दासू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले 5 चीनी इंजीनियर मारे गए थे.
सीपीईसी (ChinaPakistan Economic Corridor) योजना को जारी रखने के लिए चीन पाकिस्तान के आतंकियों से कोई पंगा नहीं लेना चाहता. चीन ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में 62 अरब डॉलर का निवेश किया है. इस महत्वाकांक्षी योजना को चीन हर हाल में पूरा होता देखना चाहता है.
भारत के खिलाफ आतंकियों की आर्थिक मदद कर रहा चीन
खुफिया एजेंसियों के पास इस बात के भी सबूत हैं कि चीन भारत के खिलाफ आतंकवादी संगठनों को आर्थिक मदद दे रहा है. आतंकवादियों की मदद करने वाली पाकिस्तानी सेना को अब चीन से मदद मिल रही है. ये दोनों ही आतंकियों को मॉडर्न इक्यूपमेंट मुहैया करा रहे हैं. आतंकियों के हाथ चीन की खास डिवाइस पहुंची है.
रडार से बचने के लिए आतंकियों को अल्ट्रा सेट थमाए जा रहे हैं. इससे सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है. सेना का कहना है कि ये उपकरण पाकिस्तानी सेना इस्तेमाल करती है जो उसे चीन ने दिए हैं. अब यही आतंकियों के हाथ लग गए हैं. इससे साफ है कि पाकिस्तान और चीन आतंकियों की मदद भारत के खिलाफ कर रहे हैं.
पूर्वी लद्दाख में भारी सुरक्षा बल से बौखलाया चीन
गलवान हिस्सा के बाद से लेकर अब तक भारत ने कुल 2 लाख जवानों की तैनाती पूरे LAC तक की हुई है. जब से भारतीय फौज की चीन सीमा के पास भारी और जवाबी तैनाती हुई है तब से चीन एक सोची समझी रणनीति के तहत भारतीय सेना का ध्यान दोनों मोर्चों पर भटकाने के लिए आतंकवादियों की मदद कर रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *