ड्रोन खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लीजिए नियम, वरना हो सकती है जेल

ड्रोन का उपयोग आजकल काफी बढ़ रहा है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है. नौसेना, थल सेना और वायु सेना को छोड़कर बाकी सभी के लिए ड्रोन के नियम लागू होते हैं. ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है, और यदि कोई बिना लाइसेंस के ड्रोन उड़ाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. यदि ड्रोन का गैरकानूनी इस्तेमाल करते हुए कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उसे जेल भी हो सकती है. तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और पहले महंगे ड्रोन अब किफायती हो गए हैं, जिससे आम लोग भी इन्हें खरीद सकते हैं. अब ड्रोन 5 से 10 हजार रुपए तक में उपलब्ध हैं.
क्या है नियम?
हालांकि, ड्रोन उड़ाने के लिए कुछ नियम-कानून बनाए गए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. यदि आप ड्रोन उड़ाना चाहते हैं, तो आपको नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी किए गए ड्रोन नियम 2021 की जानकारी होनी चाहिए. ये नियम थल सेना, नौसेना और वायु सेना के अलावा सभी पर लागू होते हैं.
इस नियम के अनुसार, किसी भी ड्रोन को खरीदने के बाद उसका डिजिटल रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. साथ ही, आपको यह भी बताना होगा कि आप ड्रोन कहां उड़ाने वाले हैं. ड्रोन का आकार चाहे जितना भी छोटा हो, बिना अनुमति के उसे उड़ाने की अनुमति नहीं है. बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने पर विमान अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसमें 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का भी प्रावधान है.
इन बातों का रखें ध्यान
ड्रोन को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है: छोटे, मीडियम और बड़े ड्रोन. छोटे ड्रोन का वजन 2 से 25 किलोग्राम तक हो सकता है, मीडियम ड्रोन का वजन 25 से 150 किलोग्राम तक हो सकता है, और बड़े ड्रोन का वजन 150 से 500 किलोग्राम तक हो सकता है. इससे बड़े ड्रोन UAV विमान नियम 1937 के तहत आते हैं. ड्रोन उड़ाने के लिए आपको प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से यूआईएन नंबर जनरेट करना आवश्यक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *