‘तंगलान’ और ‘कंगुआ’ पर कोर्ट ने लगाई अस्थायी रोक, मेकर्स को रिलीज से पहले देने होंगे 1 करोड़ रुपए

15 अगस्त को राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, जॉन अब्राहम स्टारर ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें साउथ की फिल्म ‘तंगलान’ का नाम भी शामिल है. मेकर्स इस पिक्चर को 15 अगस्त को पैन-इंडिया रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
इसी बीच अब रिलीज पर टेंपरेरी रोक लगा दी गई है. ये रोक मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को लगाई. इसके अलावा अब हाईकोर्ट ने सूर्या स्टारर ‘कंगुआ’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी है. ये मूवी इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होनी है. इस फिल्म के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
‘तंगलान’ और ‘कंगुआ’ दोनों ही साउथ की फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब मद्रास हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन कंपनी स्टूडियो ग्रीन से कहा है कि ‘तंगलान’ और ‘कंगुआ’ के मेकर्स को इन्हें सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले 1 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे.
जस्टिस जी. जयचंद्रन और जस्टिस सीवी कार्तिकेयन की बेंच ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त तक 1 करोड़ रुपए की रकम जमा कराने के निर्देश दिए हैं. ये रकम जमा होने के बाद ही इन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने की इजाजत दी जाएगी.
कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश
कोर्ट ने ये आदेश तब दिया जब एक असाइनी ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी. इस असाइनी को हाईकोर्ट ने एस्टेट एजेंट और फाइनेंसर अर्जुनलाल सुंदरदास के दिवालिया घोषित होने के बाद उनकी संपत्ति का सौदा करने का काम सौंपा था. अर्जुनलाल सुंदरदास अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
‘तंगलान’ और ‘कंगुवा’ दोनों ही फिल्मों का स्टूडियो ग्रीन से कनेक्शन है. स्टूडियो ग्रीन के मालिक ज्ञानवेल राजा को फाइनेंसर अर्जुनलाल सुंदरदास को 10 करोड़ 35 लाख रुपए देने थे. ये जानने के बाद असाइनी ऑर्डर लेने के लिए कोर्ट पहुंचे. इसके बाद जस्टिस जी जयचंद्रन और जस्टिस सीवी कार्तिकेयन की बेंच ने ये फैसला सुनाया है, जिसके तहत स्टूडियो ग्रीन को 1 करोड़ रुपए डिपॉजिट करने होंगे. पा रंजीत की ‘तंगलान’ की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में कोर्ट ने 14 अगस्त से पहले 1 करोड़ रुपये देने और उसी दिन हाईकोर्ट में कंप्लायंस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा ‘कंगुवा’ की रिलीज से पहले 1 करोड़ रुपये की रकम भी जमा कराने की बात कही गई है. इस पिक्चर को शिवा ने डायरेक्ट किया है. स्टूडियो ग्रीन ने ऑफिशियली असाइनी के इस आवेदन का विरोध किया है. उनका कहना है कि उन्होंने तीन तमिल फिल्मों के हिंदी रीमेक के राइट्स अर्जुनलाल सुंदरदास को दिए थे. इसमें ‘ऑल इन ऑल अझागुराजा’, ‘बिरयानी’ और ‘मद्रास’ के नाम शामिल हैं. उनका कहना है कि इस तरह उन्होंने बकाया रकम चुका दी है. हालांकि इन बातों को साबित करने के लिए वे सिर्फ एक फोटोकॉपी ही पेश कर पाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *