तमिलनाडु में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? जानें टीवी9 पर सबसे सटीक एग्जिट पोल
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के नतीजे पर सबकी नजर है. बीजेपी को यहां कितनी सीटें मिलेंगी, हर राजनीतिक विशेषज्ञ इसका अनुमान लगा रहे हैं. POLSTRAT और PEOPLE’S INSIGHT के सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन के सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. इंडिया गठबंधव को 39 में से 35 सीटें मिल सकती हैं वहीं एनडीए को 4 सीटें मिल सकती हैं. पिछले कई महीने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं का फोकस तमिलनाडु पर रहा है. दक्षिण में तमिलनाडु ऐसा राज्य है, जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा 39 सीटें हैं.
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था. इस बार यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है. प्रदेश में डीएमके के साथ कांग्रेस का गठबंधन है. यहां बीजेपी के लोकप्रिय नेता अन्नामलाई का अच्छा खासा आधार बन चुका है. अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं. अन्नामलाई प्रधानमंत्री मोदी के फैन हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी अन्नामलाई को काफी पसंद करते हैं. दोनों नेता मिलकर प्रदेश में करिश्मा कर सकते हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
तमिलनाडु का एग्जिट पोल
BJP – 02
CONG – 08
DMK – 21
AIADMK+ – 00
PMK – 01
OPS – 01
LEFT – 04
MDMK – 01
VCK – 01
OTH – 00
पिछले चुनाव का क्या था हाल?
पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो 2019 में तमिलनाडु में बीजेपी ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया था. समझौते के तहत बीजेपी ने यहां पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन बीजेपी को यहां एक भी सीट पर सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि तमिलनाडु की कई ऐसी सीटें हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
कांग्रेस-डीएमके को मिली सबसे ज्यादा सीट
प्रदेश की सभी 39 सीटों में से 38 सीटों पर डीएमके गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.दिलचस्प बात ये कि 2024 का लोकसभा चुनाव में तीनध्रुवीय हो चुका है. डीएमके और कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, एनडीए में बीजेपी ने कई क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिलाया है जबकि एआईएडीएमके अलग चुनाव लड़ रही है.