‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पुराने सोढी की होने वाली है वापसी? एक्टर ने कही ये बात
कुछ महीने पहले टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थी. हालांकि, फिर लगभग एक महीने गायब रहने के बाद वो अपने घर वापस आ गए थे और उन्होंने बताया था कि वो धार्मिक यात्रा पर गए थे. उस मामले के बाद अब पहली बार गुरुचरण पब्लिक में नजर आए हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. वो जैसे ही एयरपोर्ट पर नजर आए, पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करना शुरू कर दिया. इस दौरान बातचीत में गुरुचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में वापसी को लेकर भी बात की है.
जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि क्या वो ‘तारक मेहता’ शो में वापसी करने वाले हैं तो उसपर उन्होंने कहा, “रब जाने, मुझे कुछ नहीं पता है. जैसे ही पता चलेगा आपको बताऊंगा.” बहरहाल, गुरुचरण ने कई सालों तक ‘तारक मेहता’ शो में सोढी का किरदार निभाया था. ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था. वो उसी समय से इस शो से जुड़े थे. सोढी के रोल के जरिए वो लोगों के दिलों में छा गए थे. बीच में वो कुछ समय के लिए इस शो से अलग हुए थे. हालांकि, उन्होंने फिर से वापसी कर ली थी और फिर साल 2020 में वो इस शो से फिर से अलग हो गए थे. उसके बाद से वो किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instant Bollywood (@instantbollywood) द्वारा साझा की गई पोस्ट
जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहा था तो उस समय ये जानकारी सामने आई थी कि फिलहाल वो अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं. उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है वो उनकी देखभाल करना चाहते हैं. अभी शो में बलविदर सिंह, सोढी का रोल कर रहे हैं.
जब गुरुचरण के लापता होने की खबर आई
बहरहाल, गुरुचरण सिंह उस समय काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे जब उनके पिता ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वो 22 अप्रैल को दिल्ली अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन उन्होंने मुंबई जाने के लिए फ्लाइट नहीं ली थी. पुलिस लगातार उन्हें ढूंढने में लगी हुई थी. बाद में वो खुद ही वापस आ गए थे. उसके बाद पता चला था कि वो धार्मिक यात्रा पर गए थे.