तारक मेहता वाले टप्पू के लिए स्वयंवर रखना चाहती हैं उनकी मां, बबीता जी से रिश्ते पर दिया ये जवाब
टेलीविजन के मोस्ट फेमस शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी कि राज आनंद कट हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. 5 साल तक सीरियल में टप्पू का किरदार निभाने के बाद राज ने साल 2022 में शो छोड़ दिया था. फिलहाल वह अपने प्ले ‘युनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात’ पर काम कर रहे हैं. शो में बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ अपने कथित रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राज की शादी से रिलेटिड एक खबर सामने आई है जिसने उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
एक रिसेंट इंटरव्यू में राज ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने मुनमुन से अपने रिश्ते के बारे में कुछ ना कहते हुए कहा कि उनकी मां उनके लिए स्वयंवर रखना चाहती हैं. खबरों की मानें तो राज और मुनमुन रिलेशनशिप में हैं लेकिन ना दोनों में से किसी ने भी इस बात को कन्फर्म नहीं किया है. मुनमुन ने जहां इस बात को महज एक अफवाह बताकर सिरे से खारिज कर दिया तो वहीं राज ने इस बारे में ना तो हामी भरी और ना ही मना किया जिसके बाद इस बात को और हवा मिली.
‘अपने करियर पर ध्यान देना चाहता हूं’
ETimes TV को दिए गए एक इंटरव्यू में राज ने कहा कि वह मुनमुन के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनके बारे में कभी बात नहीं की है. मैं केवल अपने करियर पर ध्यान देना चाहता हूं और मेरे पास बात करने के लिए और भी बहुत सारी चीजें हैं. जब भी मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कुछ जरूरी होगा, मैं जरूर करूंगा.
‘स्वयंवर रखना चाहती हैं मां
अपनी शादी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए राज ने कहा कि उनकी मां उनके लिए स्वयंवर रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ये एक फनी बात है क्योंकि मैं अभी अपने करियर में पूरी तरह से एस्टेब्लिश नहीं हुआ हूं. लेकिन जब कभी भी वह समय आएगा, मैं चाहुंगा कि मेरी लाइफ पार्टनर मुझे समझने वाली हो. राज ने तारक महता का उल्टा चश्मा शो छोड़ा था क्योंकि वह अपने करियर में कुछ और बहतरीन काम करना चाहते थे.