तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड ने की सगाई, करीना कपूर बोलीं- मेहंदी लगा के रखने
बॉलीवुड एक्टर आदर जैन को उनका हमसफर मिल गया है. आदर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने सगाई कर ली है. आदर के मुताबिक उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड से ही सगाई की है. आदर की मंगेतर का नाम अलेखा आडवानी है. दोनों की दिल छू लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
आदर जैन ने शादी के लिए प्रपोज़ करते हुए घुटनों के बल बैठकर अलेखा को अंगूठी पहनाई. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला क्रेश, मेरी बेस्ट फ्रेंड और अब, हमेशा के लिए मेरी.” उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. पोस्ट को हज़ारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.
करीना-करिश्मा क्या बोलीं?
आदर जैन की सगाई वाली पोस्ट पर करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने कमेंट किया है. करीना ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कई दिल की इमोजी के साथ मज़ेदार कमेंट में लिखा, “मेहंदी लगा के रखना…डोली सजा के रखना.” वहीं करिश्मा कपूर ने लिखा, “सगाई के लिए तुम दोनों को मुबारकबाद.” सगाई वाली इस पोस्ट पर रसिका दुग्गल, रिद्धिमा कपूर साहनी, मंदाना करीमी, अनन्या पांडे, प्रनूतन, महीप कपूर, अंशुला कपूर, शनाया कपूर समेत कई लोगों ने प्यार बरसाया है.
View this post on Instagram
A post shared by Aadar Jain (@aadarjain)
कौन हैं अलेखा आडवानी?
आदर की मंगेतर अलेखा कौन है? ये सवाल आपके मन में भी होगा. चलिए बता देते हैं. आदर ने पिछले साल नवंबर में ही अलेखा के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया था. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें अलेखा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “मेरी जिंदगी की रोशनी.” इससे पहले करीना कपूर और सैफ अली खान की दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ में नज़र आए थे.
अलेखा वे वेल कम्यूनिटी की फाउंडर है. मुंबई की ये कम्यूनिटी वेलनेस इवेंट्स, वर्कशॉप और अलग अलग तरह के सेशन का आयोजन करती है. अलेखा के इंस्टा अकाउंट से साफ है कि वो कपड़ों और ज्वैलरी ब्रांड के लिए मॉडल के तौर पर भी काम करती हैं.
वे वेल की वेबसाइट के मुताबिक अलेखा कॉर्नेल होटेल स्कूल से 2016 में ग्रैजुएट हुईं. इसके बाद वो लॉस एंजेलिस में हॉस्पिटैलिटी कंसल्टेंट के तौर पर भी दो साल काम कर चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने मुंबई के सोहो हाउस में ऑपरेशंस के रोल में तीन साल गुज़ारे हैं. अलेखा का सिंगिंग में काफी मन लगता है. इसके अलावा उन्हें पियोनो बजाना भी पसंद है.
तारा सुतारिया से टूटा रिश्ता
रीमा और मनोज जैन के बेटे आदर जैन अलेखा के साथ रिश्ते में आने से पहले एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2020 में दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया था. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और पिछले साल दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो तारा अब अभिनेता अरुनोदय सिंह को डेट कर रही हैं.