तारीख नोट कर लीजिए! भारत-पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में इस दिन होगी टक्कर

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 अब बांग्लादेश की जगह यूएई में खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में इसका ऐलान किया था. बांग्लादेश में भड़की हिंसा के चलते ये बदलाव करना पड़ा है. यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक UAE के दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. बता दें, इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार अभी भी बांग्लादेश के पास ही है. आईसीसी ने अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है.
आईसीसी ने किया नए शेड्यूल का ऐलान
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच होगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो 4-4 ग्रुप मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं. वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को रखा गया है. 17 और 18 अक्टूबर को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच होंगे, और 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा.
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक ही ग्रुप में है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में टक्कर देखने को मिलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शाम में खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई में आमने-सामने होंगी. बता दें, हाल ही में दोनों टीमें एशिया कप के दौरान भिड़ी थीं, यहां टीम इंडिया ने एक आसान जीत अपने नाम की थी.

Unveiling the updated fixtures for the ICC Womens #T20WorldCup 2024
— ICC (@ICC) August 26, 2024

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपडेटेड शेड्यूल
3 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, दोपहर 2 बजे
3 अक्टूबर, गुरुवार, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह, शाम 6 बजे
4 अक्टूबर, शुक्रवार, साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, दोपहर 2 बजे
4 अक्टूबर, शुक्रवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 6 बजे
5 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, शारजाह, दोपहर 2 बजे
5 अक्टूबर, शनिवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, शारजाह, शाम 6 बजे
6 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर 2 बजे
6 अक्टूबर, रविवार, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, शाम 6 बजे
7 अक्टूबर, सोमवार, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, शाम 6 बजे
8 अक्टूबर, मंगलवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह, शाम 6 बजे
9 अक्टूबर, बुधवार, साउथ अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, दोपहर 2 बजे
9 अक्टूबर, बुधवार, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम 6 बजे
10 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह, शाम 6 बजे
11 अक्टूबर, शुक्रवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दुबई, शाम 6 बजे
12 अक्टूबर, शनिवार, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह, दोपहर 2 बजे
12 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका, दुबई, शाम 6 बजे
13 अक्टूबर, रविवार, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, दोपहर 2 बजे
13 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, शाम 6 बजे
14 अक्टूबर, सोमवार, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, शाम 6 बजे
15 अक्टूबर, मंगलवार, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, शाम 6 बजे
17 अक्टूबर, गुरुवार, सेमीफाइनल 1, दुबई, शाम 6 बजे
18 अक्टूबर, शुक्रवार, सेमीफाइनल 2, शारजाह, शाम 6 बजे
20 अक्टूबर, रविवार, फाइनल, दुबई, शाम 6 बजे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *