तारों भरे आसमान के नीचे बितानी है रात, तो उत्तराखंड की ये जगहें रहेगी परफेक्ट

आजकल लोग सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए किसी खास जगह पर जाते हैं. जहां से वो इस मनमोहक दृश्य का आनंद उठा सकें. इसी के साथ कुछ लोगों को खुला आसमान में टिमटिमाते तारों देखकर बहुत खुशी मिलती है. खासकर कई कपल्स चाहते हैं कि वो ऐसी जगह घूमने जाएं जहां उन्हें शोर से दूर एक साथ समय बिताने का मौका मिले. साथ ही वहां अपने पार्टनर के साथ बैठे टिमटिमाते तारों से भरे आसमान को निहारते रहें.
ऐसे में अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो तारों भरे आसमान के नीचे रात बिताने के लिए उत्तराखंड की जा सकते हैं. यहां ऐसा कई जगहें जहां आपको लाखों टिमटिमाते तारे एक साथ नजर आएंगे. अगर आप फोटोग्राफी के शोकीन हैं तब भी आपके लिए ये जगहें बेस्ट साबित हो सकती हैं.
मजखाली, रानीखेत
उत्तराखंड में रानीखेत से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मजखाली स्थित है. यहां आपको रात में तारों भरा आसमान देखने को मिल सकता है. शहर से शोर से दूर यहां पर आपको प्रकृति के सुंदर नजारे और त्रिशूल पर्वत का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा. साथ ही आप रानीखेत के आसपास मौजूद जगह पर घूम सकते हैं. यहां झूला देवी मंदिर, उपट गोल्फ कोर्स और बिनसर महादेव मंदिर घूमने जा सकते हैं.
मुक्तेश्वर
उत्तराखंड में हल्द्वानी से लगभग 72 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गांव मुक्तेश्वर जो समुद्र तल से 7500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और ये मुक्तेश्वर मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां प्रदूषण बिल्कुल न के बराबर होता है. ऐसे में रात को यहां पर टिमटिमाते तारे देखे जा सकते हैं. कई पर्यटन खासकर के फोटोग्राफर रात के समय यहां तारों को देखने के लिए इस हिल स्टेशन पर आते हैं.
मुनस्यारी, पिथौरागढ़
मुनस्यारी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये नेपाल और तिब्बत की समाओं के समीप पड़ता है. ये जगह चारो ओर से पहाड़ों से घिरी हुई है. मुनस्यारी के सामने विशाल हिमालय पर्वत श्रृंखला का विश्व प्रसिद्ध पंचचूली पर्वत यानी की हिमालय की पांच चोटियों, बाई तरफ नन्दा देवी और त्रिशूल पर्वत देखने और दाई तरफ डानधार एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट को घूमने का मौका मिल सकता है. यहां भी आपको रात में टिमटिमाते तारे देखने का मौका मिल सकता है.
जॉर्ज एवरेस्ट पीक
जॉर्ज एवरेस्ट पीक मसूरी में गांधी चौक से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित है और मसूरी के पर्यटक स्थल में से एक है. रात के समय ये शहर बहुत सुंदर लगता है. यहां अमावस्या के दिनों में या चंद्रमा अस्त होने के बाद सुंदर आकाशगंगा का नजारा देखने को मिल सकता है. साथ ही हर रात यहां आपको साफ तारों से भरा आसमान देखने को मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *