तीन पहिए पर दौड़ती है ये कार, पैडल मारने से बढ़ जाती है रेंज

जर्मन ऑटोमेकर कंपनी ट्विक जीएमबीएच ने एक खास कार तैयार की है. इस कार का नाम ट्विक 5 है. इस कार की खास बात यह है कि इसमें ट्रेडिशनल कारों की तरह चार पहिए नहीं बल्कि तीन पहिए लगे हैं. इस कार में एक पहिया आगे की ओर दो पहिए पीछे की ओर लगे हैं. तीन पहिए होने के बाद भी यह कार असमतल सड़कों व टर्न में साधारण कारों की ही तरह ही स्मूदली चलती है. इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं.
सस्टेनिबिलिटी को ध्यान में रख की गई डिजाइन
यह कार सस्टेनिबिलिटी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, सिंगल चार्ज में यह कार 500 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है. अन्य कारों की तुलना में यह कार काफी हल्की है, इसका वजन करीब 600 किलोग्राम है. इस कार की डिजाइन भी काफी यूनिक है. इसका डोर सामने की ओर ऊपर उठकर खुलता है.
वीडियो गेम खेलने जैसा
ट्विक कार में स्टीयरिंग नहीं दिया गया है. इसके स्थान पर दो जॉयस्टिक कंट्रोल दिए गए हैं. इन्हीं जॉयस्टिक्स से कार ऑपरेट होती है. साथ ही कार में गियर भी नहीं है. गियर की जगह पैडल दिए गए हैं. जॉयस्टिक्स आगे वाले पहिए से कनेक्ट होते हैं. ये इतने स्मूदली काम करते हैं कि ड्राइवर एक हाथ से आसानी से कार चला सकते हैं. लेकिन स्टीयरिंग की तुलना में इसे चलाने का तरीका थोड़ा अलग है.
अगर ड्राइवर को बायीं ओर गाड़ी मोड़नी है तो उसे दायीं ओर के जॉयस्टिक को आगे करना होगा वहीं दायीं और मुड़ने के लिए बायीं ओर के जॉयस्टिक को आगे करना होता है. इसलिए यह कार किसी वीडियो गेम या प्लेन चलाने का एहसास देती है. कंपनी का कहना है कि यह स्टीयरिंग के समान ही है बस फर्क इतना है कि इसे दो अलग- अलग भागों में बांट दिया गया है. जॉयस्टिक पर ही इंडिकेटर, हॉर्न, लाइट्स, वाइपर्स जैसे जरूरी फंक्शन के बटन दिए गए हैं.
कार की प्री-बुकिंग हो गई है शुरू
इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही पैडल सपोर्ट भी दिया गया है. कार चलाते समय ड्राइवर और पैसेंजर पैडल भी मार सकते हैं. ऐसा करने से मोटर को एक्स्ट्रा पावर मिलती है. ड्राइवर के पैडल मारते ही कार का सिस्टम बैटरी बचाने लगता है और कम पावर का इस्तेमाल करता है. इससे कार की बैटरी लंबे समय तक चल सकती है और कार तय सीमा से ज्यादा दूरी तक भी चलाई जा सकती है. हालांकि पैडल मार कर कार की मोटर को असिस्ट किया जा सकता है. सिर्फ पैडल मारकर ही कार नहीं चलाई जा सकती है. शुरुआती दौर में इस कार के सिर्फ 500 विकल्प बनाए जाएंगे. इस कार की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो गई है. इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए हो सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *