तीन साल पुराने SI पेपर लीक मामले में कार्रवाई, पांच और ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने शनिवार को पांच ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी 2021 सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हुई है. इन आरोपियों को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
इस मामले में राजस्थान पुलिस की एसओजी लंबे वक्त से जांच कर रही है. 2021 में तीन महिलाओं समेत सात ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को गिफ्तार किया गया था. उस वक्त मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा और प्रभा बिश्नोई को राजस्थान पुलिस अकैडमी और मंडोर ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर से गिरफ्तार किया गया था.
एसओजी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल वीके सिंह ने बताया था कि टीम ने दिनेश सिंह चौहान को भी गिरफ्तार किया है. दिनेश सिंह उस स्कूल का ऑपरेटर था, जहां परीक्षा हुई थी. उन्होंने बताया था कि पेपर का इंतजाम पौरव कलेर ने किया था और नरेश दान चरण और प्रवीण कुमार ने उसे सॉल्व किया था.
पेपर लीक से जुड़े इस मामले में एसओजी ने पहले भी कई सब-इंस्पेक्टर्स की गिरफ्तारियां की हैं. साल 2021 में 15 सब-इंस्पेक्टर्स को एसआई परीक्षा पास करने के लिए प्रॉक्सी कैंडिडेट का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों में एसआई भर्ती परीक्षा का टॉपर भी शामिल था.
जयपुर से 13 पकड़े गए थे
उस वक्त एसओजी ने राजस्थान के कई शहरों, जिनमें जयपुर, अजमेर, ब्वायर और किशनगढ़ में छापेमारी की थी और ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को पकड़ा था. जयपुर से ही 13 सब-इंस्पेकटर्स को कस्टडी में लिया गया था. पिछले हफ्ते ही पेपर लीक मामले में शामिल एक आरोपी के कथित इलिगल घर को चुरू में अधिकारियों ने गिरा दिया था. ये एक्शन चुरू नगर निगम ने लिया था. पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने कहा था, “एसआई पेपर लीक मामले के आरोपी विवेक भांभु ने ये निर्माण अवैध रूप से करवाया था.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *