‘तुम्बाड’ को लेकर क्रेज, एडवांस में बिक गईं साढ़े 6 हजार टिकटें, जानें कब होगी री-रिलीज
बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. हाल ही में कई बॉलीवुड मूवी री रिलीज की गई हैं. ऐसे में अब इस लिस्ट में सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का नाम भी जुड़ गया है. सोहम शाह की हॉरर फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में फिर से वापस आ रही है. बुधवार शाम के आंकड़ों के मुताबिक बुक माय शो पर पिछले 24 घंटों में फिल्म की करीब साढ़े 6 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. ऐसे में रि रिलीज में फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है.
‘तुम्बाड’ को कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है. ये फिल्म पहली बार 12 अक्टूबर, 2018 को रिलीज हुई थी. ‘तुम्बाड’ को राही अनिल बर्वे ने मितेश शाह, आदेश प्रसाद और आनंद गांधी के साथ मिलकर लिखा था. फिल्म में सोहम शाह, हरीश खन्ना, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी लीड रोल में हैं. हालांकि उस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी और 13.6 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म बनाने में लगे थे सात साल
‘तुम्बाड’ के मेकर्स ने इसे बनाने में 1, 2 साल नहीं बल्कि पूरे सात साल लगाए थे. फिल्म के ज्यादातर सीन में बारिश दिखाई गई है. वो भी असली बारिश. इसकी कहानी साल 1918 में महाराष्ट्र के ‘तुम्बाड’ गांव से शुरू होती है, जहां विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है. ऐसा कहा जाता है कि गांव में एक मंदिर है, जहां खजाना छुपा है. खजाने की बात सुनते ही विनायक और उसकी मां तलाश करने लगते हैं. हालांकि कुछ परेशानी की वजह से विनायक को उसकी मां, उसे पुणे लेकर चली जाती हैं. विनायक फिर से 15 साल के बाद ‘तुम्बाड’ जाता है और खजाने की तलाश करने लगता है. ऐसे में फिल्म में क्या होता है इसे देखने के लिए आपको 13 सितंबर को सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा.
View this post on Instagram
A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)
हॉरर फिल्मों को लोग कर रहे हैं पसंद
हॉरर फिल्मों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का दर्जा हासिल कर लिया है. ऐसे में ‘तुम्बाड’ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने की उम्मीद है.
‘तुम्बाड’ से पहले सिनेमाघरों में और फिल्में भी री रिलीज की गई हैं. इस लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर, रहना है तेरे दिल में, कंतारा, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, सारिपोधा सानिवारम और डर भी शामिल हैं.